New Delhi, 17 अगस्त . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज, भारत निर्वाचन आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यह पहली बार था जब यह ‘नया’ निर्वाचन आयोग सीधे तौर पर बोल रहा था, न कि सूत्रों के जरिए.
जयराम रमेश ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने Saturday को एक ‘प्रेस नोट’ जारी किया था, जिसका उद्देश्य मतदाता सूची में सुधार की जिम्मेदारी राजनीतिक दलों और व्यक्तियों पर डालना था. इस प्रेस नोट की विपक्षी दलों और आम जनता की ओर से भी तीखी आलोचना हुई थी.
उन्होंने कहा कि आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस बिहार चुनाव के दौरान हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम प्रकाशित करने से रोकने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई सभी दलीलों को Supreme court द्वारा खारिज किए जाने के तीन दिन बाद हुई. निर्वाचन आयोग की तीखी और दस्तावेजी आपत्तियों के बावजूद, Supreme court ने इन 65 लाख मतदाताओं की सभी जानकारियों को प्रकाशित करने का निर्देश दिया. इसने मतदाता पहचान के प्रमाण के रूप में आधार कार्ड के इस्तेमाल की भी अनुमति दी थी. निर्वाचन आयोग ने Supreme court के इन सभी निर्देशों का विरोध किया था.
जयराम रमेश ने आगे कहा कि आज, राहुल गांधी ने सासाराम से इंडिया गठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की. मुख्य चुनाव आयुक्त और उनके दोनों चुनाव आयुक्तों ने यह कहकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत की कि वे सत्ता पक्ष और विपक्ष में कोई अंतर नहीं करते. इसके विपरीत, मुख्य चुनाव आयुक्त ने राहुल गांधी द्वारा उठाए गए किसी भी तीखे सवाल का सार्थक जवाब नहीं दिया.
उन्होंने कहा कि अब बस यही मायने रखता है कि क्या चुनाव आयोग बिहार एसआईआर प्रक्रिया पर Supreme court के 14 अगस्त, 2025 के आदेशों को अक्षरशः लागू करेगा? ऐसा करना संवैधानिक रूप से उसका कर्तव्य है. देश इंतजार कर रहा है और देख रहा है. जहां तक मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा राहुल गांधी को दी गई ‘धमकियों’ का सवाल है, बस इतना ही कहा जाना चाहिए कि Lok Sabha में विपक्ष के नेता ने चुनाव आयोग के अपने आंकड़ों से सामने आए तथ्यों को ही बयान किया था. चुनाव आयोग न सिर्फ अपनी अक्षमता के लिए, बल्कि अपने घोर पक्षपात के लिए भी पूरी तरह से बेनकाब हो गया है.
–
डीकेपी/एबीएम
You may also like
मंच तैयार था माइक ऑन था… लेकिन इस हिंदू सिंगरˈ ने मुस्लिम कलाकार के साथ गाने से कर दिया इनकार
Rain Alert : 21 अगस्त तक मौसम का तांडव, जानें आपके शहर का हाल
MP में बच्चों के आधार कार्ड पर सबसे बड़ी खुशखबरी, अब नहीं काटने होंगे दफ्तरों के चक्कर, जानें कैसे
सी पी राधाकृष्णन कौन हैं जिन्हें एनडीए ने बनाया उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
जब उम्मीदवार से पूछा गया – झूठ बोलने पर कौनˈ सा अंग हो जाता है गर्म? जवाब सुनकर अफसर भी मुस्कराए