नई दिल्ली, 28 मई . गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट (पंजी.) 2025 का स्वर्ण जयंती संस्करण 28 मई को बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ शुरू हुआ. इस ऐतिहासिक अवसर का उद्घाटन भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने किया, जिन्होंने टूर्नामेंट ट्रॉफी का अनावरण कर आयोजन को और भी गरिमा प्रदान की.
उद्घाटन मैच में माउंट क्रिकेट क्लब ने फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब को 27 रन हराया. टॉस जीतकर फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. माउंट क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 167/6 रन बनाए. कप्तान युगल सैनी ने 36 गेंदों में शानदार 55 रन बनाए, जबकि यमित सहारावत ने 36 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के कप्तान ईशान अरोड़ा ने 3 विकेट लेकर 23 रन दिए और शानदार गेंदबाजी की.
लक्ष्य का पीछा करते हुए फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब 140 रन पर ऑल आउट हो गई और 27 रन से मैच हार गई. धन्य नकड़ा (21 गेंदों में 37 रन) और सूरज सतपाल राठौर (30 गेंदों में 32 रन) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम निरंतर साझेदारियां बनाने में असफल रही. माउंट क्रिकेट क्लब की ओर से सक्षम गहलोत (3 विकेट, 21 रन), विशाल राय (2 विकेट, 20 रन) और अभिषेक (2 विकेट, 26 रन) ने कसी हुई गेंदबाजी की.
कीमती मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार युगल सैनी जबकि एसजी फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार ईशान अरोड़ा को दिया गया.
इस आयोजन की शोभा बढ़ाने के लिए डीडीसीए और एकता मिशन के कई प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें सी.के. खन्ना (पूर्व अध्यक्ष, बीसीसीआई), शिखा कुमार (उपाध्यक्ष, डीडीसीए), मंजीत सिंह, शशि खन्ना एवं आनंद वर्मा (निदेशक, डीडीसीए), पवन गुलाटी (पूर्व कोषाध्यक्ष, डीडीसीए), पवन मोंगा (अध्यक्ष, एकता मिशन), संजय मलिक (महासचिव, एकता मिशन) शामिल थे.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
आज की स्कूल सभा के लिए महत्वपूर्ण समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, और खेल की खबरें
Kankhajura: एक थ्रिलर जो भावनाओं और सस्पेंस का बेहतरीन मिश्रण है
मप्र के रीवा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी और बेटे की मौत
इंदौर में मिले कोरोना के दो नए मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हुई
क्वालिफायर में हार के साथ पंजाब किंग्स पर लगा ये दाग, आईपीएल प्लेऑफ इतिहास का बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड