Mumbai , 21 अक्टूबर . Maharashtra की राजधानी Mumbai के गोरेगांव इलाके में कुछ लोगों ने एक युवक को चोर समझकर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. Police ने बताया कि मृतक की पहचान 26 वर्षीय हर्षल परमा के रूप में हुई है.
यह घटना तब हुई जब हर्षल किसी काम से गोरेगांव के एक इलाके से गुजर रहा था. उसी दौरान कुछ लोगों ने उस पर चोरी का शक जताया. बिना किसी पुख्ता सबूत के लोगों ने पहले उसे पकड़ा और फिर बेरहमी से पिटाई कर दी. Police ने बताया कि पिटाई इतनी भयानक थी कि युवक की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई. घायल अवस्था में उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Police के अनुसार, आरोपियों ने खुद को ‘मोहल्ला सुरक्षा दल’ का हिस्सा बताया था, जो इलाके में संदिग्ध लोगों पर नजर रखते हैं. जब घटना की जानकारी गोरेगांव Police को मिली, तो तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया.
गोरेगांव Police ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. Police ने बताया कि आरोपियों की पहचान सलमान मोहम्मद खान, इसामुल्ला खान, गौतम और राजीव गुप्ता के रूप में की गई है. सभी को हत्या और मारपीट की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.
Police के एक अधिकारी ने बताया, “आरोपियों ने युवक को चोर समझ लिया था. उन्होंने बिना जांच-पड़ताल के उसकी बुरी तरह पिटाई की. युवक की गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई.”
Police अब यह जांच कर रही है कि हर्षल परमा पर चोरी का शक क्यों और कैसे हुआ. Police आसपास के cctv फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उस समय हर्षल वहां क्या कर रहा था और हमला कैसे शुरू हुआ. साथ ही, Police यह भी जांच कर रही है कि क्या इस वारदात के पीछे कोई पुराना विवाद या आपसी रंजिश थी.
इलाके के कुछ निवासियों ने कहा कि कानून अपने हाथ में लेना बेहद गलत है. किसी को शक के आधार पर इतनी बेरहमी से मारना इंसानियत के खिलाफ है. फिलहाल Police ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
महिला विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका ने डीएलएस नियम के तहत पाकिस्तान को 150 रन से हराया
पीकेएल-12: कप्तान विश्वास की धमक, बंगाल वारियर्स ने थलाइवाज को 44-43 से हराया
पीवीएल 2025: कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने अहमदाबाद डिफेंडर्स को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट को विदाई दी
जनता की आवाज का शायर: अदम गोंडवी और 'चमारों की गली' का विद्रोह
हिंदू-मुस्लिम एकता ही देश की असली ताकत है : एसटी हसन