राजनांदगांव, 15 अगस्त . छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में Friday को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में स्वतंत्रता दिवस के दिन एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. नेशनल हाईवे 53 पर बागनदी थाना क्षेत्र के चिरचारी के पास एक अर्टिगा कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई. कार और ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही छह युवकों की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है.
मिली जानकारी के अनुसार सभी 6 मृतक युवक इंदौर से ओडिशा की ओर धार्मिक यात्रा पर जा रहे थे.
पुलिस के अनुसार, हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन छह युवकों की जान नहीं बचाई जा सकी. घायल ड्राइवर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार चिरचारी के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चली गई. इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार सात में से छह युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक युवक जो कार का ड्राइवर था, वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि चालक को झपकी आने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया होगा. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.
–
एससीएच/जीकेटी
You may also like
भारत के वो 6 मुस्लिम उद्योगपति जिनकी कामयाबी काˈ डंका दुनियाभर में बज रहा है जानिए कौन हैं ये सितारे
युवाओं के लिए प्रधानमंत्री का बड़ा ऐलान, निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पर मिलेंगे 15 हजार रुपये
बेंगलुरु में विस्फोट, एक लड़के की मौत और 10 से ज्यादा घायल
युवा ज्ञान, कौशल व ऊर्जा से राष्ट्र को दें मजबूती: विधायक
हिसार : बिश्नोई समाज के संत स्वामी राजेन्द्रा नंद का निधन, जनमाष्टमी कार्यक्रम रद्द