Next Story
Newszop

'आपकी दृढ़ता याद रहेगी', पुजारा को बीसीसीआई, सीएसके, गंभीर, सहवाग, लक्ष्मण ने बेहतरीन करियर की बधाई दी

Send Push

New Delhi, 24 अगस्त . अपनी दमदार और धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी से टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम को कई यादगार और ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने Sunday को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी.

चेतेश्वर पुजारा एक दशक तक टेस्ट क्रिकेट में भारतीय मध्यक्रम की रीढ़ रहे. राहुल द्रविड़ के संन्यास के बाद पुजारा दूसरे ‘द वॉल’ के रूप में जाने गए. संन्यास पर बीसीसीआई, कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों और आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने उन्हें सफलतम करियर के लिए बधाई दी.

बीसीसीआई ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “भारतीय क्रिकेट के सबसे दृढ़ और प्रशंसित टेस्ट विशेषज्ञों में से एक, चेतेश्वर पुजारा ने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी शानदार पारी को फिर से याद करें.”

चेन्नई सुपर किंग्स ने एक्स पर लिखा, “धैर्य, दृढ़ता और अडिग संकल्प पर आधारित एक करियर. सफेद जर्सी में उन्होंने जो विरासत संभाली है, वह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. पुजारा आईपीएल में सीएसके का हिस्सा रहे थे.”

पंजाब किंग्स ने एक्स पर लिखा, “आपने बेहद शांति से क्रीज पर तेज गेंदों का सामना किया और हमारी उम्मीदों को शालीनता से संभाला. धन्यवाद.”

वीरेंद्र सहवाग ने एक्स पर लिखा, “शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई चेतेश्वर पुजारा. आपका धैर्य, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत प्रेरणादायक थी, और आपने जो हासिल किया है उस पर आपको गर्व हो सकता है. दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं.”

वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, “जब मैंने पहली बार पुजारा और उनकी क्षमता को देखा, उस क्षमता को प्रदर्शन में बदलते देखना अद्भुत था. उनका साहस, धैर्य और दृढ़ संकल्प अद्भुत था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में उन्हें जो चोटें लगीं, वे मेरे लिए पुजारा को एक ऐसे क्रिकेटर के रूप में दर्शाती हैं जो अपने देश के लिए अपना सब कुछ देने को तैयार रहता है. शाबाश. चेतेश्वर पुजारा आपको दूसरी पारी की हार्दिक शुभकामनाएं.”

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने लिखा, “आप हर परिस्थिति में क्रीज पर डटे रहे और टीम के लिए संघर्ष किया. बधाई हो.”

2010 से 2023 के बीच पुजारा ने 103 टेस्ट की 176 पारी में 43.37 की औसत से 7,195 रन बनाए. इस दौरान 19 शतक, जिसमें 3 दोहरे शतक थे और 35 अर्धशतक लगाए. उनका सर्वाधिक स्कोर 206 था.

पीएके/एएस

Loving Newspoint? Download the app now