Patna, 21 सितंबर . बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की एक सभा में Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी को लेकर विवाद गहरा गया है. इस मुद्दे पर तेजस्वी यादव के बड़े भाई और बिहार Government के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कड़ा रुख अपनाया है.
तेज प्रताप यादव ने Sunday को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अपशब्दों का इस्तेमाल करने वालों को जेल भेजा जाना चाहिए. तेजप्रताप ने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल महुआ में आंदोलन शुरू करेगी.
उन्होंने कहा कि अपशब्दों के इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें तुरंत जेल भेजा जाना चाहिए. तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमने पहले भी कहा है और फिर कहते हैं, किसी भी मां को गाली देना निंदनीय है. मां तो मां होती है. वह अपने बच्चे को जन्म देती है और नौ महीने तक उसे अपने गर्भ में रखती है. मां की बेइज्जती करने वाले या मां पर उंगली उठाने वालों के खिलाफ First Information Report दर्ज करनी चाहिए और उन्हें सीधे जेल भेज देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई न केवल आवश्यक है, बल्कि लोकतंत्र और सांप्रदायिक-सामाजिक मर्यादा बनाए रखने के लिए भी अनिवार्य है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उनके ऊपर First Information Report दर्ज कर जेल भेजा जाना चाहिए. हम बिहार Government और केंद्र Government दोनों से ज्ञापन के माध्यम से इसकी त्वरित कार्रवाई की मांग करते हैं.
तेज प्रताप यादव ने सख्त लहजे में आगे कहा कि अगर आरोपियों को जेल नहीं भेजा गया तो वे आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे. तेज प्रताप ने कहा कि अगर उसे जेल नहीं भेजा जाता है, तो हम आंदोलन करेंगे. हमारी पार्टी, जनशक्ति जनता दल, महुआ में आंदोलन करने का काम करेगी.
–
पीएसके
You may also like
'IND vs PAK मैच को राइवलरी कहना बंद करो', Suryakumar Yadav ने दुनिया के सामने की पाकिस्तान की फज़ीहत; देखें VIDEO
जर्मनी की कंपनी से 62 मिलियन डॉलर का ऑर्डर जीतने के बाद इस डिफेंस पीएसयू स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार, FII ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी
Sharadiya Navratri 2025: क्या कटवा सकते हैं नवरात्रि में बाल, साथ ही खाने में इन चीजों से करना होगा...
चेहरे के सामने आते ही फोन कैसे अनलॉक हो जाता है? जानिए कैसे काम करता है AI का चेहरा पहचानने वाला जादू
अमेरिका के ट्रंप टैक्स पर भारत ने तुरंत जवाब क्यों नहीं दिया? राजनाथ सिंह ने दी सफाई