मोतिहारी, 28 अगस्त . Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने Thursday शाम अपनी वोटर अधिकार यात्रा के क्रम में मोतिहारी में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किया.
यहां उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना से देश के विकास को एक नया मॉडल मिलेगा, लेकिन यह केवल शुरुआत होगी. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए भरोसा दिया कि आरक्षण की 50 प्रतिशत की दीवार को वे तोड़ कर फेंक देंगे.
उन्होंने कहा, “देश में एक बैलेंस होना चाहिए. सभी लोगों को देश में जगह मिलनी चाहिए. सवर्ण हो या दलित, अति पिछड़ा, पिछड़ा हो या अल्पसंख्यक हो, सबको जगह मिलनी चाहिए और सबको इज्जत मिलनी चाहिए.”
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि इसके लिए मोहब्बत की दुकान होनी चाहिए, नफरत की नहीं. बिना नफरत, बिना हिंसा सबको लेकर, देश की पूरी शक्ति को लेकर देश को आगे ले जाना है. लेकिन यह तब तक नहीं हो सकता जब तक ये लोग वोट चोरी करेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि आज भारत की जितनी भी संस्थाएं हैं, चाहे वह कॉरपोरेट हो या ब्यूरोक्रेसी हो, यहां तक कि बॉलीवुड और मीडिया भी हो, आदिवासी, दलित, अति पिछड़ा, पिछड़ा और अल्पसंख्यक कहीं नहीं मिलेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार का काम अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था देना है. निजी अस्पताल मालिकों को देखा जाए या निजी शिक्षा संस्थानों को, उसमें 90 प्रतिशत की आबादी कहीं नहीं दिखेगी.
इससे पहले बिहार में इस साल होने वाले चुनाव से पूर्व कथित वोट चोरी के विरोध में राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार महागठबंधन द्वारा निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा के 12वें दिन की शुरुआत सीतामढ़ी से हुई. Thursday की सुबह राहुल गांधी सीतामढ़ी स्थित जानकी मंदिर पहुंचे और गर्भगृह में जाकर माता की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया.
Lok Sabha में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने जानकी मंदिर में माता के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर देश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की. इस यात्रा का समापन एक सितंबर को Patna में होगा, जहां राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पदयात्रा करेंगे.
–
एमएनपी/डीएससी
You may also like
Flipkart अगस्त सेल Redmi 13 5G vs Realme P1 5G पर मिल रहा है अब तक का सबसे बड़ा ऑफर!
प्राइम वॉलीबॉल लीग सीजन 4 की मेजबानी करेगा तेलंगाना, मुख्यमंत्री ने दिया पूरा समर्थन
पीकेएल 12 के अपने पहले मैच में तेलुगु टाइटंस से भिड़ने को तैयार हैं सशक्त यूपी योद्धाज
पूजा स्पेशल ट्रेनों से सफर होगा आसान, रेलवे ने किए 2024 अतिरिक्त फेरे घोषित
बिहार में प्रधानमंत्री पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाला मोहम्मद रिजवी गिरफ्तार