New Delhi, 1 सितंबर . Prime Minister मोदी ने एससीओ शिखर सम्मेलन में आतंकवाद को लेकर कड़ा रुख अपनाया. वहीं, एससीओ सदस्य देशों ने घोषणापत्र में पहलगामआतंकवादी हमले की निंदा की. Union Minister गिरिराज सिंह ने कहा कि यह भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत है.
Union Minister गिरिराज सिंह ने से बातचीत के दौरान कहा कि भारत की कूटनीति की इससे बड़ी कोई जीत नहीं हो सकती. जब भी पीएम मोदी को मौका मिला, उन्होंने भारत के हित में बात की. आज जो प्रस्ताव पारित हुआ है, वह भारत की जीत है, सभी देशों ने पाकिस्तान की मौजूदगी में पाकिस्तान को दरकिनार कर दिया. सभी देशों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की है.
इसके साथ ही, गिरिराज सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो के ‘मुनाफा कमाने वाले ब्राह्मण’ बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी भारत में विपक्ष के नेता हैं. जब भी राहुल गांधी विदेश जाकर भारत का अपमान करते हैं, ऐसे लोग भी देश को कमजोर करने का काम करते हैं. कांग्रेस पार्टी को इस बात का दुख है कि भारत अपनी कूटनीति में सफल रहा है.
उन्होंने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर कहा कि क्या राहुल गांधी और तेजस्वी यादव यह उम्मीद करते हैं कि अगर वे बिहार के लोगों का अपमान करेंगे, तो भी उन्हें वोट मिलेंगे? वे रेवंत रेड्डी को लाए, जो बिहार के लोगों के डीएनए का अपमान करते हैं, और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, जिन्होंने हिंदुओं के खिलाफ बोला है. वे रोहिंग्या और मुसलमानों का समर्थन करने गए थे, इसलिए उनकी रैली में केवल मुसलमान थे. बिहार में पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी की गई.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, राजद और एआईएमआईएम के असली वोटरों को चुनाव आयोग ने सूची से निकाल दिया. इनके असली वोटर रोहिंग्या और बांग्लादेशी थे. इन लोगों को संविधान और लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है.
–
एएसएच/केआर
You may also like
सिगरेट` या गुटका छुड़वा देगा रसोई का यह एक मसाला, एक्सपर्ट ने कहा तंबाकू लेने की इच्छा ही नहीं होगी
सावधान` अगर आपकी आंखों में दिख रहे ये 5 लक्षण तो हो सकता है आई कैंसर या ट्यूमर
मां` 90s की सुपरहिट हीरोइन फिर भी बी ग्रेड गानों में डांस करने के लिए मजबूर हुई 19 साल की बेटी
बुरा` समय आने से पहले छिपकली देती हैं ये संकेत जरूर जानें वरना बहुत पछताएंगे
Aaj Ka Panchang : आज है भाद्रपद शुक्ल दशमी तिथि, लीक्ड वीडियो में जानिए दिनभर के शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल