Mumbai , 19 जुलाई . महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैचों के आयोजन पर सवाल उठाते हुए बीसीसीआई और आईसीसी से इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने की अपील की है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा बार-बार भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के बावजूद, विशेष रूप से हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में भारतीय जवानों की शहादत के बाद क्या ऐसे देश के साथ क्रिकेट जैसे खेल को सामान्य रूप से आयोजित करना उचित है?
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने बार-बार भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दिया है. हाल ही में पहलगाम में हुए हमले में हमारे जवान शहीद हुए. ऐसे में बीसीसीआई और आईसीसी को गंभीरता से सोचना चाहिए कि क्या इस तरह के मैच आयोजित करना सही है. यह सिर्फ क्रिकेट का खेल नहीं, बल्कि देश की भावनाओं का सवाल है.”
योगेश कदम ने जोर देकर कहा कि क्रिकेट संगठनों को इस मामले में संवेदनशीलता दिखानी चाहिए और राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देनी चाहिए.
इसके साथ ही, योगेश कदम ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे द्वारा भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर दी गई प्रतिक्रिया का समर्थन किया. कदम ने कहा, “मैं मानता हूं कि राज ठाकरे ने जो कहा, वह बिल्कुल सही कहा है.”
कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि दुर्भाग्य से सभी समुदायों के बीच जो हो रहा है, वह सही नहीं है. State government की भूमिका यह सुनिश्चित करने की होनी चाहिए कि सभी एक साथ आगे बढ़ें. देश के संविधान ने सभी को अपने-अपने अधिकार दिए हैं. महाराष्ट्र में रहने वाले लोग मराठी का सम्मान करते हैं, हम हिंदी का भी सम्मान करते हैं. हमें सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए, लेकिन किसी एक भाषा को थोपना गलत है. इस पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए. इसके नाम पर लोगों को पीटना गलत है. संविधान ने किसी को भी दूसरों को पीटने का अधिकार नहीं दिया है.
–
एकेएस/एबीएम
The post भारत-पाक क्रिकेट मैच को लेकर गंभीरता से विचार करना चाहिए : योगेश कदम first appeared on indias news.
You may also like
ED ने छांगुर बाबा पर कसा शिकंजा: 22 खातों में 60 करोड़ का संदिग्ध लेनदेन, मनी लॉन्ड्रिंग का बड़ा नेटवर्क!!
चंदन मिश्रा मर्डर केस में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो महिलाओं समेत 10 आरोपी गिरफ्त में
मुनाफा गिरेगा, नौकरियां जाएंगी, कारोबार बंद होंगे… खतरे में चीन, ट्रंप का टैरिफ निकालेगा ड्रैगन का दम!!
शादीशुदा महिला का गैर मर्द से चल रहा था चक्कर, पति बना रुकावट तो उतार दिया मौत के घाट…
भारत की वह तेल कंपनी जिस पर ईयू ने लगाई पाबंदी, देश पर क्या होगा असर?