Mumbai , 11 अक्टूबर . उद्योगपति और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने Saturday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक खास पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने India के युवाओं, सिनेमा और रचनात्मकता की शक्ति पर गहरा भरोसा जताया. इस पोस्ट में उन्होंने व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल में आयोजित एक कार्यक्रम की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे दिखे. तस्वीरों में उनके साथ फिल्म निर्माता सुभाष घई, राजकुमार हिरानी और Actor कार्तिक आर्यन समेत कई नामी लोग नजर आए.
अपने कैप्शन में गौतम अदाणी ने लिखा, ”अपने देश के युवाओं के बीच होना हमेशा ऊर्जा से भरपूर होता है. खासकर जब ये युवा व्हिसलिंग वुड्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से आते हैं, तो उनकी ऊर्जा और भी प्रबल हो जाती है. सुभाष घई को धन्यवाद, जिन्होंने India को रचनात्मकता और जुनून का ऐसा केंद्र दिया है जहां हर कोना प्रेरणा से भरा हुआ है. राजकुमार हिरानी, जैकी श्रॉफ, कार्तिक आर्यन और महावीर जैन जैसी महान हस्तियों के साथ मंच साझा करने से यह शाम और भी खास बन गई.”
कैप्शन के आखिर में उन्होंने लिखा, ”छात्रों के लिए मेरा संदेश है कि आप India के अनमोल रत्न हैं. अपनी भारतीयता की रोशनी से India की महानता का मार्ग प्रशस्त करें.”
बता दें कि गौतम अदाणी Mumbai में आयोजित व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल के समारोह में Friday को शामिल हुए थे. इस मौके पर अपने भाषण में उन्होंने ‘सॉफ्ट पावर ऑफ सिनेमा’ की अहमियत पर बात की. उन्होंने कहा कि सिनेमा सिर्फ मनोरंजन का जरिया नहीं है, बल्कि यह देश की भावना और पहचान का प्रतीक भी है.
उन्होंने जोर देकर कहा कि अब समय आ गया है कि India अपनी कहानी भारतीय नजरिए से दुनिया तक पहुंचाए. उनका मानना है कि अगर हम अपनी कहानी खुद नहीं बताएंगे, तो हमारी पहचान दूसरों के नजरिए से बनाई जाएगी.
गौतम अदाणी ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि आज की दुनिया में तकनीक की तेजी से बढ़ती भूमिका को समझना और उसे अपनाना कितना जरूरी है. उन्होंने खासतौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की बात की और कहा, “एआई से डरना नहीं चाहिए, बल्कि इसे फिल्म निर्माण और कहानी कहने के नए तरीके के रूप में अपनाना चाहिए. एआई फिल्ममेकिंग का भविष्य है और यह तकनीक दुनिया भर में हमारी कहानियों को तेजी से और प्रभावशाली ढंग से पहुंचाने में मदद करेगी.”
–
पीके/एएस
You may also like
ओडिशा: मुख्यमंत्री ने दुर्गापुर गैंगरेप घटना की निंदा की, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
Only T20I: नामीबिया के गेंदबाज़ों ने मचाया धमाल, 20 ओवर में 134 रन ही बना सकी साउथ अफ्रीका की टीम
बाबा रामदेव ने बताया सफेद बाल को काले` करने का उपाय घर में ही मौजूद हैं नुस्खे
करवाचौथ पर एक ही घर में दो पत्नियों ने पति के लिए रखा व्रत, सोशल मीडिया पर वीडियो देख यूजर्स हुए हैरान
IPS वाई पूरन कुमार की आत्महत्या BJP और RSS की मनुवादी सोच का नतीजाः चरणजीत सिंह चन्नी