चमोली, 5 अगस्त . केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही हैं. महिलाएं योजनाओं का लाभ उठाकर आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं. उत्तराखंड के चमोली की महिलाएं राष्ट्रीय आजीविका मिशन (ग्रामीण) के तहत आत्मनिर्भर बन रही हैं.
समूह की महिलाएं आकर्षक पीरूल, भोजपत्र और वैजयंती की राखी बनाकर हजारों की कमाई कर रही हैं.
वहीं, चमोली के मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया Chief Minister सशक्त बहना योजना के तहत जनपद की महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए 18 जगहों पर स्टाल लगाए गए हैं. इसके माध्यम से उनके द्वारा बनाए गए पीरूल ,भोजपत्र और वैजयंती की बनी राखियां बेची जा रही है. इसके साथ ही उनके द्वारा पारंपरिक मिष्ठान अरसे और रोटने भी बेचे जा रहे हैं. जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है. इससे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है.
समूह की महिलाएं पारंपरिक मिठाइयां अरसे और रोटने के माध्यम से अच्छी कमाई कर रही हैं. महिलाओं का कहना है कि यह सरकार द्वारा संचालित योजन योजनाएं उनके लिए वरदान साबित हुई है.
समूह की महिला सदस्य प्रतिभा तिवाड़ी ने से बातचीत के दौरान कहा कि पीरूल और वैजयंती माला की राखियां बनाई हैं. इस राखी को बुनाई वाले धागे से बनाया गया है. बहुत सारी राखियों की बिक्री हो गई है. मैंने स्टाल पर पांच सौ राखियां रखी थी, जिसमें 200 बिक गई हैं. इससे हम आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं.
समूह की महिला सदस्य संगीता बिष्ट ने बताया कि उन्होंने बहुत अच्छी-अच्छी राखियां बनाई हैं. वैजयंती माला से बनी राखी से मन शांत होता है. इन राखियों की मांग अन्य राज्यों में हैं. सुमन देवी ने बताया कि समूह ने पीरूल की राखी और पहाड़ी उत्पाद तैयार किया गया है. सरकार की इस योजना से हम आत्मनिर्भर हो रहे हैं.
–
एएसएच/जीकेटी
The post उत्तराखंड : राष्ट्रीय आजीविका मिशन से आत्मनिर्भर बन रही चमोली की महिलाएं appeared first on indias news.
You may also like
बीएलए ने बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली, हमले में पाकिस्तान की सेना के मेजर समेत तीन सैन्यकर्मियों को मार गिराने का दावा
सिनेमाघरों में खाली सीटों से जूझ रही 'धड़क 2'
'वॉर 2' के लिए आदित्य चोपड़ा का मास्टर प्लान
छत्तीसगढ़ में अब तक 637.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज
सीएम याेगी का गुरुवार को संभल दाैरा,546.25 करोड़ की देंगे सौगात