जोधपुर, 21 सितंबर . केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह Sunday को जोधपुर पहुंचे, जहां उन्होंने ‘श्री पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय’ के नवीन भवन और छात्रावास की आधारशिला रखी.
‘श्री पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय’ के शिलान्यास समारोह में Rajasthan के Chief Minister भजनलाल शर्मा, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और मंत्री के.के. विश्नोई सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ गृहमंत्री शाह ने दीप प्रज्वलन के साथ किया.
‘श्री पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय’ लंबे समय से दृष्टिबाधित बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहा है. इस अवसर पर अमित शाह ने तीन नए भवनों और एक हॉस्टल बिल्डिंग का शिलान्यास किया, जो दिव्यांग छात्रों के लिए बेहतर शैक्षिक सुविधाएं सुनिश्चित करेगा. इस पहल से संस्थान की क्षमता बढ़ेगी और अधिक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी.
अमित शाह ने इस अवसर पर अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, “श्री पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय अनेक वर्षों से दिव्यांग बच्चों की शिक्षा की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है. इस महाविद्यालय के नवीन भवन और छात्रावास का शिलान्यास कर रहा हूं.” उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि सामाजिक समावेशन और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
समारोह में उपस्थित Chief Minister भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह परियोजना Rajasthan में दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षा के अवसरों को और सुदृढ़ करेगी. Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत ने केंद्र Government की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि Government हर वर्ग के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने को प्राथमिकता दे रही है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस अवसर पर संस्थान के कार्यों की सराहना की और इसे सामाजिक बदलाव का एक महत्वपूर्ण कदम बताया.
बता दे कि ‘श्री पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय’ का शिलान्यास जोधपुर में सामाजिक और शैक्षिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. स्थानीय लोगों और संस्थान से जुड़े लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है.
–
एससीएच
You may also like
हरियाणा : मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में शारदीय नवरात्रि की धूम, लाखों श्रद्धालु पहुंचे
job news 2025: इस जॉब के लिए आवेदन करने का आज हैं आपके पास अंतिम दिन, नहीं चूके मौका
गोली लगी तो बदमाश…',` दिशा पाटनी केस का जिक्र कर बोले योगी- कानून तोड़ा तो यूपी में यही होगा अंजाम
दहेज नहीं मिला तो पति ने किया ऐसा कारनामा, पत्नी को कर दिया मृत घोषित… दर-दर भटक रही पीड़िता
क्या GST Rate Cut से कम हो जाएंगे सोने का भाव? जानें जीएसटी रिफार्म का क्या होगा असर?