ग्वांगझोऊ, 8 अगस्त . दक्षिण चीन के ग्वांगडोंग प्रांत की राजधानी ग्वांगझोऊ में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन में सात लोगों की मौत हो गई है.
स्थानीय आपात प्रबंधन ब्यूरो के अनुसार, इस भूस्खलन में 14 लोग मलबे में फंस गए थे और कई मकानों को नुकसान पहुंचा. राहत और बचाव कार्य अब समाप्त हो चुका है.
शेष सात घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से तीन को छुट्टी दे दी गई है. अन्य की हालत स्थिर बताई जा रही है और वे खतरे से बाहर हैं.
घटनास्थल पर सफाई का कार्य जारी है. साथ ही, प्रभावित और आस-पास के क्षेत्रों में भू-वैज्ञानिक खतरों का आकलन किया जा रहा है. आवासीय भवनों की सुरक्षा जांच और मूल्यांकन भी किए जाएंगे, ताकि आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.
इससे पहले 5 अगस्त को आपात प्रबंधन मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि अगस्त महीने में दो से तीन तूफान चीन में दस्तक दे सकते हैं या देश के कुछ हिस्सों को प्रभावित कर सकते हैं. इनमें से एक तूफान यांग्त्जी नदी के उत्तर में असर डाल सकता है.
अगस्त में चीन की सभी सात प्रमुख नदी घाटियां वर्षा ऋतु के मुख्य दौर में प्रवेश कर चुकी हैं. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि हैइहे, सोंघुआ और लियाओहे नदी घाटियों में भीषण बाढ़ का खतरा बना हुआ है.
वहीं, ग्रेटर खिंगान पर्वत, उत्तरी शिंजियांग, मध्य और दक्षिणी चीन तथा दक्षिण-पश्चिमी इलाकों में वनाग्नि का खतरा भी अधिक है.
पश्चिमी युन्नान में भू-भौगोलिक आपदाओं की आशंका बढ़ गई है, जबकि यांग्त्जी नदी के मध्य और निचले हिस्से, यांग्त्जी और हुआईहे नदी के बीच के क्षेत्र और शिंजियांग के मध्य और उत्तरी हिस्सों में लू और सूखे की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
–
डीएससी/
The post चीन के ग्वांगझोऊ में भूस्खलन से सात लोगों की मौत, चार का इलाज जारी appeared first on indias news.
You may also like
Aaj ka Kanya Rashifal 9 August 2025 : कन्या राशि वालों के लिए सफलता और नए अवसरों का दिन, जानें ज्योतिषीय संकेत
पाकिस्तान: बलूचिस्तान में इंटरनेट और मोबाइल सेवा बंद पर मानवाधिकार आयोग ने जताई कड़ी आपत्ति
पीएम मोदी और एनडीए दलितों के हितैषी: जीतन राम मांझी
महिला ने अपने पति और उसकी प्रेमिका पर धोखाधड़ी का लगाया आरोप
वाराणसी नगर निगम ने लोकल फार वोकल के संदेश के साथ अपशिष्ट सामग्री से तैयार की आकर्षक तिरंगा राखियां