Mumbai , 22 जुलाई . भारतीय सिनेमा के दो बड़े सितारों, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर, की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म के जरिए पहली बार दो सुपरस्टार्स एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.
इसी बीच अब मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट से पर्दा उठाया है, जिसके चलते फैंस और ज्यादा उत्साहित हो गए हैं.
मेकर्स ने ऐलान किया कि ‘वॉर 2’ का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. खास बात यह है कि इस दिन ऋतिक और जूनियर एनटीआर के एक्टिंग करियर को 25 साल पूरे हो रहे हैं. इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए यशराज फिल्म्स ने ट्रेलर लॉन्च की तारीख इसी दिन तय की है.
ट्रेलर की रिलीज डेट बताते हुए यशराज फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें ऋतिक और जूनियर एनटीआर अपने दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं.
इस पोस्टर पर ही ट्रेलर की रिलीज डेट नजर आ रही है. मेकर्स ने लिखा, ”2025 में भारतीय सिनेमा के दो आइकन अपने सिनेमा के सफर के 25 साल पूरे कर रहे हैं. जीवन में एक बार आने वाले इस पल को सेलिब्रेट करने के लिए यशराज फिल्म 25 जुलाई को ‘वॉर 2’ का ट्रेलर लॉन्च करने जा रहा है.”
ट्रेलर लॉन्च की तारीख का खुलासा होते ही फैंस में उत्सुकता काफी बढ़ गई है. अब सभी की नजरें 25 जुलाई पर टिक गई हैं.
‘वॉर 2’ यशराज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. इस फिल्म के जरिए जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रहे हैं. वह फिल्म में निगेटिव रोल करते नजर आएंगे, जबकि ऋतिक एक बार फिर रॉ एजेंट कबीर के किरदार में ही दिखाई देंगे. फिल्म में कियारा आडवाणी भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी. इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है.
‘वॉर 2’ हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
पीके/एबीएम
The post यशराज फिल्म्स का बड़ा ऐलान, ‘वॉर 2’ का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज appeared first on indias news.
You may also like
झारखंड : गोड्डा में 50 बेड के अस्पताल का उद्घाटन, मंत्री ने कहा – सपना पूरा हुआ
राजिनीकांत की फिल्म Coolie का नया गाना Powerhouse रिलीज़
संसद में हर तरफ धनखड़ की चर्चा... लेकिन जयराम रमेश को आलाकमान से किस बात की मिली नसीहत?
Indore News: महू के जनजातीय छात्रावास में जहरीला खाना! 20 से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 8 की हालत गंभीर
199 शतक ठोकने वाले बल्लेबाजों से सावधान! मैनचेस्टर में टीम इंडिया को इंग्लैंड के '10 के दम' से रहना होगा सतर्