जमेशदपुर, 15 मई . मशहूर बॉलीवुड अदाकारा माधुरी दीक्षित आज अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके इस खास दिन पर जमशेदपुर शहर एक अनोखे जश्न का गवाह बना. एक्ट्रेस के जबरा फैन पप्पू सरदार ने इस दिन को खास अंदाज में मनाया. उन्होंने माधुरी के जन्मदिन के मौके पर समाज सेवा का एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया. पप्पू ने माधुरी दीक्षित के जन्मदिन पर पूरे विधि-विधान और रीति-रिवाज के साथ तीन गरीब लड़कियों का विवाह संपन्न कराया. इस आयोजन में सभी रस्में पूरी श्रद्धा और परंपरा के अनुसार निभाई गईं.
रात ठीक 12:00 बजे पप्पू सरदार ने केक काटकर उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. पार्टी में हर जगह माधुरी दीक्षित की तस्वीरें ही दिखाई दीं और माहौल को उनके फिल्मी गानों से जीवंत बनाया गया. इस मौके पर स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता और मीडिया प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.
पप्पू सरदार ने न सिर्फ गरीब लड़कियों का विवाह कराया, बल्कि सभी विवाहित नए जोड़ों को घर में रोजाना इस्तेमाल होने वाले सामान दहेज के रूप में भी दिए. पप्पू सरदार की इस पहल को हर तरफ से सराहना मिल रही है और इसे एक मिसाल के रूप में देखा जा रहा है कि एक फैन किस तरह अपने स्टार के प्रति प्रेम को समाजसेवा से जोड़ सकता है.
अपने इस सामाजिक कार्य को सरदार अभिनेत्री को दिया अनमोल तोहफा बताते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार उन्होंने माधुरी को जन्मदिन के अवसर पर अनमोल तोहफा दिया है, जहां तीन गरीब लड़कियों का विवाह संपन्न कराया गया. मुझे कन्यादान करने का अवसर प्राप्त हुआ. यह विवाह समारोह ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित है.
वहीं दूल्हे ने कहा कि पप्पू सरदार की मदद से हम अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर रहे हैं. इस विवाहित जीवन के लिए पप्पू भैया का आभार है. हम भगवान से यह कामना करते हैं कि पप्पू भैया आने वाले दिनों में भी इसी तरह गरीब लोगों की मदद करते रहें.
–
पीके/केआर
You may also like
भारतीय व्यापारी तुर्की के साथ व्यापारिक संबंध बनाए रखने के पक्ष में नहीं : प्रवीण खंडेलवाल
'आप' ने दिल्ली नगर निगम को भेजा प्रस्ताव, यूजर चार्ज वापस ले भाजपा : अंकुश नारंग
'लोकतंत्र की आवाज दबाने की साजिश', राहुल गांधी को रोके जाने पर भड़के कन्हैया कुमार
नोएडा में अवैध इमारतों पर कार्रवाई, 'ये बिल्डिंग अवैध है' लिखकर दी चेतावनी
'स्पेशल ऑप्स' सीजन 2 में करण टैकर की वापसी, धमाल मचाने को तैयार 'फारूक अली'