दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर शुक्रवार सुबह यात्रियों को एक बार फिर असुविधा का सामना करना पड़ा। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में आई तकनीकी खराबी ने हवाई संचालन को बाधित कर दिया, जिसके चलते कई उड़ानें निर्धारित समय से करीब 30 मिनट या उससे अधिक देर से रवाना हुईं।
रनवे पर अटके विमान और इंतजार में बैठे यात्री
एयर इंडिया की एक फ्लाइट में सवार एक यात्री ने बताया कि उनका विमान रनवे पर आधे घंटे से ज्यादा समय से खड़ा था। क्रू मेंबरों ने यात्रियों को सूचित किया कि देरी का कारण एटीसी नेटवर्क में तकनीकी समस्या है। वहीं, यात्रियों से शांत रहने और सहयोग करने का अनुरोध किया गया।
तकनीकी टीम ने तुरंत हरकत में आकर इस गड़बड़ी को दूर करने के प्रयास शुरू किए। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि “तकनीकी दिक्कत अस्थायी है और इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। उड़ान संचालन को सामान्य स्थिति में लाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।”
आगमन और प्रस्थान दोनों पर पड़ा असर
तकनीकी खराबी का असर केवल उड़ान प्रस्थान पर ही नहीं, बल्कि आने वाली उड़ानों पर भी देखा गया। कुछ समय के लिए हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन आंशिक रूप से ठप पड़ गया। परिणामस्वरूप, बोर्डिंग गेट्स और वेटिंग एरिया में यात्रियों की भीड़ लग गई।
यात्रियों ने सोशल मीडिया पर भी अपनी नाराजगी जताई और देरी को लेकर एयरलाइंस से जानकारी मांगी। हालांकि, एयरपोर्ट अथॉरिटी या एयरलाइन कंपनियों की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
हालांकि इस बीच राहत की बात यह रही कि तकनीकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धीरे-धीरे उड़ान संचालन को सामान्य करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। हवाई अड्डे के सूत्रों के अनुसार, अब स्थिति नियंत्रण में है और उड़ानें दोबारा सुचारू रूप से संचालित होने लगी हैं।
You may also like

दावा: भारतीय पैसे से होगा न्यूजीलैंड क्रिकेट में तख्तापलट? IPL जैसी लीग कराकर बदली जाएगी सत्ता

Jail Warder Vacancy 2025: 10वीं पास लड़के-लड़कियां बनें जेल वार्डर, 1700+ वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, ₹63000 तक सैलरी

'बंपर वोटिंग बंपर जीत का इशारा', बिहार में पहले चरण के मतदान पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी

'वंदे मातरम् से नेहरू ने जानबूझकर हटवाए मां दुर्गा के छंद', बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

AUS vs IND 2025: 'आपको शुभमन गिल की टी-20 टीम में आवश्यकता है' चौथे टी20 मैच के बाद पूर्व भारतीय का बड़ा बयान




