बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर एक महत्वपूर्ण मांग रखी है। पार्टी ने आग्रह किया है कि किसी भी निर्दलीय उम्मीदवार को ‘गैस सिलेंडर’ चुनाव चिन्ह न दिया जाए, क्योंकि यह प्रतीक रालोमो का अधिकृत चुनाव निशान है।
रालोमो ने जताई मतदाता भ्रम की आशंका
रालोमो के प्रवक्ता नितिन भारती ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजे गए पत्र में लिखा है कि भले ही पार्टी बिहार की केवल छह विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही हो, लेकिन एनडीए गठबंधन का हिस्सा होने के नाते वह अप्रत्यक्ष रूप से 243 सीटों पर चुनावी अभियान चला रही है। पार्टी को आशंका है कि जिन क्षेत्रों में उनके उम्मीदवार नहीं हैं, वहां निर्दलीय प्रत्याशियों को गलती से ‘गैस सिलेंडर’ चिन्ह आवंटित किया जा सकता है, जिससे मतदाताओं में भ्रम की स्थिति पैदा होगी और एनडीए गठबंधन को नुकसान उठाना पड़ सकता है। रालोमो ने कहा कि एनडीए उम्मीदवारों के प्रचार सामग्री पर सभी सहयोगी दलों के चुनाव चिन्ह मौजूद रहते हैं, ऐसे में चिन्ह की समानता मतदाताओं को गुमराह कर सकती है। इसलिए आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी निर्दलीय उम्मीदवार को यह प्रतीक न मिले।
विकासशील इंसान पार्टी ने जारी की 20 स्टार प्रचारकों की सूची
इस बीच विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने चुनावी प्रचार को गति देने के लिए अपने 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी, वरिष्ठ नेता ब्रज किशोर सिंह और नुरुल होदा का नाम इस सूची में प्रमुख रूप से शामिल है। वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि चयनित प्रचारक पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में विभिन्न क्षेत्रों में जाकर प्रचार-प्रसार करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकता पड़ने पर ये प्रचारक महागठबंधन के सहयोगी उम्मीदवारों के पक्ष में भी प्रचार अभियान में हिस्सा लेंगे।
अशोक चौधरी का पलटवार — तेजस्वी का ‘हर घर नौकरी’ वादा सिर्फ चुनावी जुमला
वहीं दूसरी ओर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव का “हर घर एक नौकरी” का वादा केवल चुनावी बुलबुला है और इसका कोई व्यावहारिक आधार नहीं है। मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी अरुण मांझी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान के दौरान अशोक चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार ने राज्य में ‘न्याय के साथ विकास’ की नीति पर काम किया है। उन्होंने कररिया, दूधीचक, गोढना, कंसारा, उसमानचक और दहीभता गांवों में ग्रामीणों से मुलाकात कर जदयू उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील की।
‘नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने पाया स्थायित्व और प्रगति’
अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने विकास और शांति दोनों में संतुलन हासिल किया है। लोगों का भरोसा इस सरकार पर कायम है और जनता स्थिरता चाहती है, न कि अराजकता। उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल झूठे वादों के सहारे जनता को बहकाने की कोशिश कर रहा है, जबकि एनडीए सरकार ने अपने काम से जनता का दिल जीता है।
You may also like
छठ पूजा पर यूपी-बिहार जाने वालों के लिए गुड न्यूज, रेलवे ने खत्म की सफर की टेंशन, 12000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें शुरू
Jokes: पति-पत्नी की लड़ाई हो गई आधा दिन चुपचाप गुजारने के बाद पत्नी पति के पास आई और बोली... पढ़ें आगे
हेलीपैड में लैंडिंग करते ही धंसा चॉपर, पढ़िए फिर कैसे केरल में हादसे से बचीं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू
पर्थ में 'फ्लॉप' रहे रोहित-कोहली, बल्लेबाजी कोच ने इस तरह सपोर्ट किया
बॉलीवुड को एक और बड़ा झटका, एक्टर-सिंगर ऋषभ टंडन का निधन, दिवाली के दो दिन बाद हार्ट अटैक ने ली जान