राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता के. प्रभाकर भट ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए यह सुझाव दिया कि हिंदुओं को आत्मरक्षा के लिए अपने घरों में तलवार और चाकू रखने चाहिए। भट ने सोमवार (28 अप्रैल 2025) को केरल के कासरगोड जिले के मंजेश्वर के वर्कडी में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बयान दिया। उन्होंने कहा, 'हर हिंदू के घर में तलवार होनी चाहिए। अगर पहलगाम हमले के दौरान हिंदुओं के पास तलवार होती तो स्थिति पूरी तरह से अलग होती।'
RSS नेता ने महिलाओं से यह भी अपील की कि वे अपने बैग में सामान्य सामान के साथ चाकू भी रखें। भट ने यह दावा किया कि 6 इंच का चाकू रखने के लिए किसी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती। उन्होंने कहा, 'अगर आप शाम के बाद बाहर जा रहे हैं तो हमलावरों से बचे रहने की पूरी संभावना होती है। उन पर विनती करने के बजाय, बस चाकू दिखाएं और वे भाग जाएंगे।' भट ने यह भी कहा कि पहले हिंदू-मुस्लिम झड़पों के दौरान हिंदू डरकर भाग जाते थे, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। उन्होंने जोर दिया कि हिंदुओं को अब खुद को बचाने के लिए उठ खड़ा होना चाहिए और घरों में तलवार रखना चाहिए। इस टिप्पणी पर पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
इसके अलावा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने मंगलवार (29 अप्रैल 2025) को जम्मू के पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए मुसलमानों से अपील की कि वे आतंकियों के अंतिम संस्कार में न जाएं और न ही उन्हें कब्रगाह में जगह दें। इंद्रेश कुमार ने कहा कि आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता है और उन्हें धर्म से जोड़ना पूरी तरह गलत है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'जब उनके लिए नमाज अदा की जाती है या कब्र दी जाती है, तो यह संकेत देता है कि वे किसी धर्म के प्रतिनिधि हैं, जो पूरी तरह गलत है।'
इंद्रेश कुमार ने पाकिस्तान के बारे में भी टिप्पणी की और कहा कि अगर 20–30 साल पहले कड़े निर्णय लिए गए होते, तो जम्मू-कश्मीर की स्थिति आज कुछ और होती। उन्होंने पहलगाम में एक स्मारक बनाने का प्रस्ताव भी दिया, जिससे पाकिस्तान की बर्बरता को उजागर किया जा सके। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान अब टूटने की कगार पर है। सिंध, बलूचिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर समेत कई हिस्से आज़ादी की मांग कर रहे हैं।' इसके साथ ही उन्होंने भारतीय मुसलमानों से वोट बैंक की राजनीति को छोड़कर देशहित में सोचने का आह्वान किया।
You may also like
Palwal: अपनी ही सगी बहन के साथ भाई ने किया दुष्कर्म, पेट में हुआ दर्द तो...
कौन सा पेट्रोल देता है शानदार माइलेज? देखें हैरान करने वाले परिणाम 〥
चलती ट्रेन में लूट का विरोध कर रही युवती को ट्रेन से फेंका, इलाज के दौरान मौत
WATCH: लो भाई ये भी देख लो, नेट्स में Dewald Brevis की गेंद पर भी Out हो गए Deepak Hooda; फैंस ने उड़ाया मज़ाक
अखिलेश यादव के साथ अंबेडकर की तस्वीर पर ओमप्रकाश राजभर का तंज, बोले 'सपा ने कुछ पोस्टरमैन पाले हैं'