लाइव हिंदी खबर :- सोमवार को इसराइल के यरुशलेम के बाहरी इलाके में रोमोट जंक्शन पर हुए आतंकी हमले में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं 15 लोगों के घायल होने की खबर मिली है जिसकी पुष्टि इजरायल की एमर्जेंसी सर्विसेज ने की है। यह घटना तब हुई जब दो हमलावरों ने एक भीड़भाड़ वाले बस स्टॉप के पास अचानक से अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया।
इस अंधाधुंध फायरिंग के दौरान चार लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पांचवें व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घायलों में से सात लोग गंभीर रूप से घायल है जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं इजरायल की नेशनल एमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि घटनास्थल पर कई लोग बेहोश पड़े थे।
एक रेस्क्यू कर्मी ने बताया कि जब हम आए, तो सड़क पर लोग गिरे हुए थे। कांच टूटा हुआ था, मलवा इधर-उधर बिखरा हुआ था। हमने तुरंत सहायता की और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। रिपोर्ट के अनुसार यह हमला वेस्ट बैंक के फिलिस्तीनियों ने किया था। पुलिस ने उन्हें तुरंत मार गिराने में सफलता हासिल की है। इस पर इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की।
You may also like
विकसित भारत बिल्डाथॉन का उद्देश्य विद्यालय स्तर पर नवाचार को प्रोत्साहन देना : धर्मेंद्र प्रधान
आगरा में पति ने पत्नी के OYO होटल जाने का सच उजागर किया
मंत्री आशीष सूद ने जताई सफाई व्यवस्था पर असंतुष्टि, अंकुश नारंग ने कहा- सच्चाई आ रही सामने
मॉडर्न भूत ने महिला के शरीर को जकड़ा,` तांत्रिक से की बड़ी मजेदार बातें, सुनकर लोटपोट हो जाओगे
राजगढ़ःछात्रा ने निजी स्कूल के शिक्षक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज