लाइव हिंदी खबर :-हिन्दू धर्म में भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है। यानी ऐसे देव जिनकी उपस्थिति में कभी कोई विघ्न नहीं आ सकता है। ऐसी मान्यता प्रचलित है कि गणेश जी अपने भक्त की हर दुःख और परेशानी को हर लेते हैं।
बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित माना जाता है तो इसी को ध्यान में रखते हुए हम यहां बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जिन्हें बुधवार या किसी भी माह की चतुर्थी पर किया जा सकता है। ये उपाय आपको सुख-समृद्धि दिलाएंगे और साथ ही रोग-शोक से भी मुक्ती भी दिलाएंगे।
1. अगर जीवन में दुःख परेशानियां चल रही हों तो किसी भी बुधवार के दिन या शाम को हाथी को हरा चारा खिलाएं। शास्त्रों में हाथी को भगवान गणेश का रूप और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हरा बुधवार का शुभ रंग माना जाता है। इसलिए इसदिन हरी वास्तु या अन्न हमेशा दान करना चाहिए।
2. बुधवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद गणेश मंत्र का एक माला जाप करें – “ॐ गं गणपतये नमः” मंत्र जाप के बाद गणेश जी को लड्डू या मोदक का भोग लगाने से मनोकामना जल्द पूर्ण होती है।
3. अगर आप किसी विशेष मनोकामना की पूर्ती चाहते हैं तो किसी भी बुधवार की सुबह गणेश मंदिर जाएं और वहां श्रीगणेश को 21 गुड़ की ढेली के साथ दुर्वा रखकर चढ़ाएं। इस उपाय से मनोकामना पूर्ण होगी और साथ ही धन लाभ के भी योग बनेंगे।
4. संतान सुख से वंचित महिला हर बुधवार श्रीगणेश के मंत्र जाप के साथ उन्हें दो लड्डुओं का भोग लगाए। ध्यान रहे कि लड्डू का यह प्रसाद घर पर ही बना हो और भोग लगाने के बाद महिला स्वयं इसे ग्रहण जरूर करे।
5. किसी भी बुधवार के दिन या शाम को श्रीगणेश का अभिषेक करें। शास्त्रों के अनुसार ऐसा करने से सुखों की प्राप्ति होती है और भगवान गणेश हर दुःख से आपको दूर रखते हैं।
You may also like
बुधवार को धन प्राप्ति के लिए विशेष उपाय
बीमारियों से लगातार जूझ रहे हैं तो करें श्री गणेश अष्टकम का जाप, मिलेगा दिव्य आरोग्य और मानसिक शांति का वरदान
'ॐ नमः शिवाय' का जाप करते समय न करें ये आम गलतियां, वीडियो में जानिए स्त्री और पुरुषों के लिए अलग-अलग नियम ?
इस वायरल वीडियो में देखे कैसे हुई भगवान शिव के पंचाक्षरी मंत्र की उत्पत्ति ? देखे ॐ नमः शिवाय' के चमत्कारी पौराणिक गाथा
शिव पंचाक्षर मंत्र 'ॐ नमः शिवाय' में छुपे हैं सृष्टि के 5 तत्व, वीडियो में जानिए रहस्यमय गाथा और उनका जीवन पर प्रभाव