पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को दावा किया कि दिल्ली में एक बांग्लाभाषी महिला और उसके बच्चे के साथ कथित तौर पर मारपीट की गयी है तथा उन्हें ‘धमकी’ दी गयी।
बनर्जी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय राजधानी में एक बांग्ला भाषी महिला और उसके बच्चे पर अपनी भाषा बोलने के कारण हमला किया गया।
हालांकि, दिल्ली पुलिस ने बनर्जी द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो को ‘मनगढ़ंत’ और ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया।
ममता बनर्जी ने बीरभूम जिले में कहा, ‘‘जैसा कि मैंने कल अनुमान जताया था, उन्हें विभिन्न थानों में ले जाया गया। उन्हें धमकाया गया। हम चाहते हैं कि वे वापस आ जाएं तथा कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ बोल रहा है, वह अंततः साबित हो जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी शासित राज्यों में बांग्ला भाषी प्रवासी श्रमिकों को परेशान किया जाता है तो उन्हें बंगाल वापस आ जाना चाहिए।
दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक धानिया ने बताया कि पुलिस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री द्वारा ‘एक्स’ पर साझा किए गए वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि दिल्ली पुलिसकर्मियों ने महिला और उसके बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट की।
पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘लगातार पूछताछ के दौरान, महिला ने स्वीकार किया कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के एक राजनीतिक कार्यकर्ता, उसके रिश्तेदार ने उसे वीडियो बनाने के लिए कहा था। इसके बाद वीडियो बंगाल में स्थानीय स्तर पर प्रसारित किया गया और बाद में सोशल मीडिया पर भी सामने आया।’’
You may also like
जब शिव के मंदिरˈ को तोड़कर मीट की दुकान बनाना चाहती थी सरकार फिर जो हुआ देखकर कांप उठे थे मुस्लिम
भगवान शिव की कृपा: महिला ने दो बार सांप के साथ सोकर बचाई जान
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 30 जुलाई 2025: आज कल्कि जयंती, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
घुटने की ग्रीस कैसेˈ बढ़ाएं? नेचुरोपैथी डॉक्टर ने बताया घुटने जवाब देने लगे हैं तो जरूर कर लें ये काम बुढ़ापे तक नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत
पति ने पत्नी के प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ा, मामला बढ़ा