मराठा आरक्षण आंदोलन को लेकर शुक्रवार से दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जरांगे पाटिल ने अपना अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है। सुबह 10 बजे से शुरू हुए इस अनशन में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में मराठा समाज के लोग मुंबई पहुंचे।
प्रदर्शनकारी लोकल और लंबी दूरी की ट्रेनों से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पर उतरे और वहां से नारेबाजी करते हुए आजाद मैदान की ओर कूच किया। इस दौरान स्टेशन परिसर और आसपास के इलाकों में भारी भीड़ और जाम की स्थिति बन गई।
VIDEO | Maharashtra: Maratha quota agitation leader Manoj Jarange reached Mumbai Friday morning, hours ahead of his protest at Azad Maidan in the city.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 29, 2025
Accompanied by hundreds of vehicles, Jarange, who began his march from his village in Jalna district on Wednesday, was welcomed… pic.twitter.com/zhPkIylHJN
अनशन शुरू करते हुए मनोज जरांगे ने साफ कहा कि वे किसी भी हालत में पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा— “मैं मरने या गोली खाने के लिए तैयार हूं, लेकिन पीछे हटने के लिए नहीं।" साथ ही उन्होंने समर्थकों से शांति बनाए रखने और पुलिस की मदद करने की अपील की। जरांगे ने कार्यकर्ताओं से कहा कि ट्रैफिक जाम न होने दें और आंदोलन अनुशासनपूर्वक जारी रखें।
सुरक्षा के कड़े इंतजामहजारों आंदोलनकारियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। गुरुवार रात से ही स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शनकारी डटे रहे। माहौल को नियंत्रित रखने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और महाराष्ट्र सुरक्षा बल (MSF) की बड़ी संख्या तैनात की गई है।
मुंबई सेंट्रल रेलवे ने 240 अतिरिक्त RPF जवान तैनात किए हैं। केवल CSMT पर दिन में 200 और रात में 230 GRP जवान ड्यूटी पर लगाए गए हैं। चिंचपोकली, दादर, परेल, भायखला जैसे भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है।
आंदोलनकारी मराठा समाज को ओबीसी कोटे में आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं, जबकि ओबीसी वर्ग में पहले से ही 350 जातियां शामिल हैं। मेडिकल प्रवेश में ओबीसी का कट-ऑफ एसीबीसी (सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ा वर्ग) से अधिक है और एसीबीसी का कट-ऑफ ईडब्ल्यूएस से ऊपर है।
You may also like
Maruti Suzuki Grand Vitara : प्रीमियम SUV की लग्जरी अब मिडल क्लास की पहुंच में
इस देश की प्रधानमंत्री को को कोर्ट ने कुर्सी से हटाया, मचा सियासी बवाल!
1997 का ऐतिहासिक टेस्ट मैच: भारत और श्रीलंका का अद्वितीय रिकॉर्ड
महादेव एप से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय सट्टा गिरोह के चार सट्टेबाज गिरफ्तार
झांसी : अपराधियों का प्रदेश से हुआ पलायन तो जुलाई माह में 425 मुकदमे कैसे!