चीन ने शुक्रवार को कहा कि इस महीने के अंत में तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का शिखर सम्मेलन होने वाला है। इस समूह के इतिहास का सबसे बड़ा शिखर सम्मेलन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित दुनिया के 20 नेता भाग लेंगे।
इस सम्मेलन का 31 अगस्त से एक सितंबर तक आयोजन होगा। दस सदस्यीय समूह की तियानजिन बैठक चीन द्वारा आयोजित पांचवां शिखर सम्मेलन है। चीन के सहायक विदेश मंत्री लियू बिन ने यहां प्रेस वार्ता में बताया कि यह एससीओ के इतिहास का सबसे बड़ा शिखर सम्मेलन होगा।
लियू ने बताया कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूस के उनके समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के अलावा, प्रधानमंत्री मोदी और दुनिया के कई नेता इस शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन, उनके इंडोनेशियाई समकक्ष प्रबोवो सुबियांतो, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम और वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले अन्य प्रमुख नेता होंगे।
लियू ने बताया कि उपमहाद्वीप से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतानियो गुतारेस और एससीओ महासचिव नूरलान येरमेकबायेव सहित 10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अधिकारी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिससे यह संगठन के इतिहास में सबसे बड़ा कार्यक्रम बन जाएगा।
सोना-चांदी खरीदना हुआ महंगा, लगातार दूसरे दिन बढ़ी कीमतेंसोना-चांदी की कीमतों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। यह लगातार दूसरा दिन है, जब कीमती धातुओं की कीमतों में मजबूत देखने को मिली है।
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा शाम को जारी की गई कीमतों के मुताबिक, 24 कैरेट के सोने की कीमत 211 रुपए बढ़कर 99,358 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि बीते गुरुवार को 99,147 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी।
22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 91,012 रुपए हो गई है, जो कि पहले 90,819 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 74,519 रुपए हो गया है, जो कि पहले 74,360 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
आईबीजेए की ओर से सोने और चांदी की कीमतों को दिन में दो बार सुबह और शाम अपडेट किया जाता है।
चांदी की कीमत 1,216 रुपए बढ़कर 1,13,906 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,12,690 रुपए प्रति किलो थी। हालांकि, वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई।
भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंदभारतीय शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ। इसके साथ ही बाजार में पिछले चार सत्रों से चल रही तेजी पर ब्रेक लग गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 693.86 अंक या 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,306.85 और निफ्टी 213.65 अंक या 0.85 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,870.10 पर था।
बिकवाली का नेतृत्व मेटल शेयरों ने किया, जिसके कारण निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके अलावा, एफएमसीजी, प्राइवेट बैंक और पीएसयू बैंक इंडेक्स में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। केवल फार्मा, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल, हेल्थकेयर और डिफेंस इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ।
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी बिकवाली देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 79.20 अंक या 0.14 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 57,629.75 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 46.85 अंक या 0.26 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,919.50 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक में एमएंडएम, मारुति सुजुकी, बीईएल, सन फार्मा, भारती एयरटेल और टाइटन टॉप गेनर्स थे।। एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, एसबीआई, इटरनल, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स टॉप लूजर्स थे।
एलकेपी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार, रूपक दे का कहना है कि लगातार तेजी के बाद, शुक्रवार को निफ्टी में गिरावट आई है। हालांकि, इंडेक्स 50 ईएमए से ऊपर बना हुआ है, जो दिखाता है कि छोटी अवधि में ट्रेंड सकारात्मक है।
म्यूचुअल फंड योजनाओं में नई महिला निवेशकों को होगा फायदा?बाजार नियामक सेबी म्यूचुअल फंड योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए पहली बार निवेश करने वाली महिला निवेशकों के लिए विशेष प्रोत्साहन देने की योजना पर विचार कर रहा है।
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने शुक्रवार को भारतीय म्यूचुअल फंड संघ (एम्फी) के एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी। पांडेय ने कहा, " हम पहली बार निवेश करने वाली महिला निवेशकों के लिए अतिरिक्त वितरण प्रोत्साहन लाने पर विचार कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि सेबी म्यूचुअल फंड उद्योग को बढ़ावा देने और निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए कई कदम उठा रहा है। हाल ही में दूसरी एवं तीसरी श्रेणी के शहरों के नए व्यक्तिगत निवेशकों के निवेश पर वितरकों को प्रोत्साहन देने का प्रस्ताव रखा गया है। इससे नए प्रतिभागी जुड़ेंगे और म्यूचुअल फंड का दायरा कम प्रतिनिधित्व वाले क्षेत्रों तक बढ़ेगा।
सेबी प्रमुख ने कहा कि निवेश उत्पादों में लचीलापन और स्पष्टता लाने के साथ एक ही तरह की फंड योजनाओं में निवेश की समस्या को दूर करने के लिए म्यूचुअल फंड योजनाओं के वर्गीकरण की समीक्षा की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में चलाई जा रही परामर्श प्रक्रिया से मिलने वाले सुझावों के आधार पर अगले कदम तय होंगे। पांडेय ने कहा, ‘‘ये उपाय उद्योग को अधिक पारदर्शी और निवेशक अनुकूल बनाने में मददगार होंगे।’’
You may also like
सीएम फडणवीस के आरोपों पर शरद पवार का तंज, 'वोट चोरी' को लेकर घेरा
सही संतुलन से समाज का कल्याण: शेखर कपूर
Asia Cup 2025 के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान, लिटन दास होंगे कप्तान, दो साल बाद इस खिलाड़ी वापसी
कर्ज चुकाने के लिए यूट्यूबर बनी चोर...
चीन ने भारत पर लगाए अमेरिकी टैरिफ़ का विरोध करते हुए कहा, 'अमेरिका की ये धमकाने वाली हरकत'