आपके पास अगर पेट्रोल या डीजल से चलने वाली कार है और आप उसके खर्च से परेशान हो चुके हैं तो यह खबर आपके लिए है। इलेक्ट्रिक गाड़ियां (EV) आज के समय में काफी पॉपुलर हो रही हैं। ये पेट्रोल-डीजल जैसे ईंधन के बाजाए बैटरी से चलती है और लोगों के काफी पैसे बचाती हैं। ये पर्यावरण के अनुकूल तो होती ही हैं, साथ ही इनका मेंटेनेंस भी काफी कम होता है। आप भी अगर चाहें तो अपनी पेट्रोल या डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में बदलवा सकते हैं और इसके लिए ज्यादा समय भी नहीं लगेगा, यह पूरा कन्वर्जन मात्र 90 मिनट में हो जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि आप अपनी कार को कैसे EV में कन्वर्ट करा सकते हैं।
पेट्रोल-डीजल कार बन जाएगी EVआपको बता दें कि मार्केट में गाड़ियों के लिए एक इलेक्ट्रिक किट आती है, जिसे आप अपनी कार में फिट करा के अपनी सामान्य कार को EV बना सकते हैं। इसमें गाड़ी के इंजन को निकालकर उसमें इलेक्ट्रिक किट फिट कर दी जाती है। इसमें बैटरी पैक होता है जो कार को चलाने का काम करता है। कार की रेंज कितनी होगी और उसको चार्ज करने में कितना समय लगेगा, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि बैटरी की क्षमता कितनी है। साथ ही आपको यह भी बता दें कि यह इलेक्ट्रिक किट हर कार के लिए अलग होती है, क्योंकि हर गाड़ी के इंजन कि क्षमता अलग होती है।
कार में आएंगे ये बदलाव सामान्य ICE (पेट्रोल/डीजल) कार में इलेक्ट्रिक किट फिट कराकर उसे ईवी बनाने से गाड़ी में कुछ बदलाव भी आएंगे। जैसे कि कार की पावर और टॉर्क में फर्क आएगा। कार में कंपनी द्वारा दिए गए इंजन की ताकत अलग होगी और जब आप गाड़ी में इलेक्ट्रिक किट फिट कराएंगे तो मोटर की ताकत अलग होगी। इलेक्ट्रिक मोटर कितनी पावर और टॉर्क जेनरेट करेगा, यह इस बात पर डिपेंड करेगा कि मोटर की क्षमता कितनी है। साथ ही कार की रेंज कितनी होगी, यह भी बैटरी पैक पर ही निर्भर करेगा।
कितनी होगी इलेक्ट्रिक किट की कीमत?अब आपको बताते हैं कि इलेक्ट्रिक किट की कीमत कितनी होगी, क्योंकि लोग यह जानना चाहेंगे कि सामान्य ICE कार को EV में कन्वर्ट कराने पर कितने पैसे खर्च करने होंगे। आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक किट की कीमत गाड़ी की आधी कीमत से ज्यादा हो सकती है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सामान्य गाड़ी को ईवी में बदलवाने पर आपको कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे। मार्केट में कई पॉपलुर गाड़ियों जैसे डिजायर की इलेक्ट्रिक किट आती है। डिजायर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। आप चाहें तो इसे भी EV में कन्वर्ट करा सकते हैं।
पेट्रोल-डीजल कार बन जाएगी EVआपको बता दें कि मार्केट में गाड़ियों के लिए एक इलेक्ट्रिक किट आती है, जिसे आप अपनी कार में फिट करा के अपनी सामान्य कार को EV बना सकते हैं। इसमें गाड़ी के इंजन को निकालकर उसमें इलेक्ट्रिक किट फिट कर दी जाती है। इसमें बैटरी पैक होता है जो कार को चलाने का काम करता है। कार की रेंज कितनी होगी और उसको चार्ज करने में कितना समय लगेगा, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि बैटरी की क्षमता कितनी है। साथ ही आपको यह भी बता दें कि यह इलेक्ट्रिक किट हर कार के लिए अलग होती है, क्योंकि हर गाड़ी के इंजन कि क्षमता अलग होती है।
कार में आएंगे ये बदलाव सामान्य ICE (पेट्रोल/डीजल) कार में इलेक्ट्रिक किट फिट कराकर उसे ईवी बनाने से गाड़ी में कुछ बदलाव भी आएंगे। जैसे कि कार की पावर और टॉर्क में फर्क आएगा। कार में कंपनी द्वारा दिए गए इंजन की ताकत अलग होगी और जब आप गाड़ी में इलेक्ट्रिक किट फिट कराएंगे तो मोटर की ताकत अलग होगी। इलेक्ट्रिक मोटर कितनी पावर और टॉर्क जेनरेट करेगा, यह इस बात पर डिपेंड करेगा कि मोटर की क्षमता कितनी है। साथ ही कार की रेंज कितनी होगी, यह भी बैटरी पैक पर ही निर्भर करेगा।
कितनी होगी इलेक्ट्रिक किट की कीमत?अब आपको बताते हैं कि इलेक्ट्रिक किट की कीमत कितनी होगी, क्योंकि लोग यह जानना चाहेंगे कि सामान्य ICE कार को EV में कन्वर्ट कराने पर कितने पैसे खर्च करने होंगे। आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक किट की कीमत गाड़ी की आधी कीमत से ज्यादा हो सकती है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सामान्य गाड़ी को ईवी में बदलवाने पर आपको कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे। मार्केट में कई पॉपलुर गाड़ियों जैसे डिजायर की इलेक्ट्रिक किट आती है। डिजायर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। आप चाहें तो इसे भी EV में कन्वर्ट करा सकते हैं।
You may also like

छोटा भाई कहकर स्वागत, अपने पास डलवाई कुर्सी... उल्टा सांसद देवेंद्र सिंह भोले को मारने दौड़े प्रतिभा शुक्ला के पति अनिल

पवन सिंह का खेसारी लाल यादव पर तीखा हमला: 'तुमने 500 जिंदगियां बर्बाद की हैं'

उत्तर कोरिया में किसका निधन हुआ कि चीन ने जताई 'गहरी संवेदना', रो पड़े किम जोंग-उन, लोगों ने नाम तक नहीं सुना

पीडीए उपाध्यक्ष को मिला माघ मेला अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार

प्रधानमंत्री करेंगे गुवाहाटी एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन, ₹10,601 करोड़ के नामरूप फर्टिलाइज़र प्रोजेक्ट की रखेंगे आधारशिला




