देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का मार्केट दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। ज्यादातर लोग अब आम पेट्रोल-डीजल कारों के बजाए EV को तवज्जो दे रहे हैं। लोग अब पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हो चुके हैं और ऐसे में इलेक्ट्रिक कारें सबसे अच्छे ऑप्शन के तौर पर उभर रही हैं। लोगों की पसंद को देखते हुए कार कंपनियां भी हर सेगमेंट में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां ला रही हैं और आने वाले समय में कई और EVs मार्केट में आने वाली हैं। साथ ही फाइनैंस सुविधा उपलब्ध होने की वजह से अब कार खरीदना भी आसान हो गया है। अगर आप नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो क्रेटा इलेक्ट्रिक सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकती है। आइए आपको इस कार की फाइनैंस डिटेल बताते हैं कि 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट करके यह कार खरीदने पर आपको हर महीने कितने रुपये की किस्त देनी होगी।   
   
   
क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमत क्रेटा इलेक्ट्रिक को देशभर में कई सारे वेरिएंट्स में पेश किया जाता है, जिनकी कीमत और फीचर्स में अंतर होते हैं। मतलब ऊंचे वेरिएंट में ज्यादा फीचर्स दिए जाते हैं। नई दिल्ली में इनका एक्स-शोरूम प्राइस 18.02 लाख रुपये से शुरू होकर 24.55 लाख रुपये तक जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको क्रेटा इलेक्ट्रिक के बेस मॉडल की फाइनैंस डिटेल के बारे में बताएंगे जो एग्जिक्यूटिव के नाम से आता है।
   
     
क्रेटा के बेस वेरिएंट एग्जिक्यूटिव की एक्स-शोरूम कीमत 18,02,200 रुपये है। इसके बाद इस कीमत में 14,080 रुपये रोड टैक्स (आरटीओ) के लिए, 98,100 रुपये इंश्योरैंस के लिए और 18,822 रुपये अन्य खर्चों के लिए जोड़े जाएंगे। सभी खर्चों को मिलाने के बाद कार की ऑन-रोड कीमत 19,33,202 रुपये है जाएगी। 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट करके इसे खरीदने पर आपको बाकी के बचे हुए 17,33,202 रुपयों का बैंक से लोन कराना होगा।
   
   
हर महीने बनेगी इतने रुपये की किस्तबैंक से 17,33,202 रुपयों पर अगर सात साल के लिए लोन कराया जाता है और ब्याज की दर 10 प्रतिशत है तो हर महीने आपकी 28,773 रुपये की किस्त बनेगी। इस तरह आप पांच साल में कुल 6,83,747 रुपये बैंक को ब्याज के तौर पर देंगे और आपकी कार की कुल कीमत 26,16,949 रुपये हो जाएगी। आप चाहें तो डाउन पेमेंट की रकम को बढ़ा सकते हैं। इससे आपकी मासिक किस्त कम हो जाएगी। अगर आप अपना लोन जल्दी चुका देते हैं तो आपको कम ब्याज देना होगा। इसके अलावा आप चाहें तो ब्याज चुकाने के समय को कम या ज्यादा कर सकते हैं। इससे आपकी मासिक किस्त पर फर्क पड़ेगा।
क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमत क्रेटा इलेक्ट्रिक को देशभर में कई सारे वेरिएंट्स में पेश किया जाता है, जिनकी कीमत और फीचर्स में अंतर होते हैं। मतलब ऊंचे वेरिएंट में ज्यादा फीचर्स दिए जाते हैं। नई दिल्ली में इनका एक्स-शोरूम प्राइस 18.02 लाख रुपये से शुरू होकर 24.55 लाख रुपये तक जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको क्रेटा इलेक्ट्रिक के बेस मॉडल की फाइनैंस डिटेल के बारे में बताएंगे जो एग्जिक्यूटिव के नाम से आता है।
क्रेटा के बेस वेरिएंट एग्जिक्यूटिव की एक्स-शोरूम कीमत 18,02,200 रुपये है। इसके बाद इस कीमत में 14,080 रुपये रोड टैक्स (आरटीओ) के लिए, 98,100 रुपये इंश्योरैंस के लिए और 18,822 रुपये अन्य खर्चों के लिए जोड़े जाएंगे। सभी खर्चों को मिलाने के बाद कार की ऑन-रोड कीमत 19,33,202 रुपये है जाएगी। 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट करके इसे खरीदने पर आपको बाकी के बचे हुए 17,33,202 रुपयों का बैंक से लोन कराना होगा।
हर महीने बनेगी इतने रुपये की किस्तबैंक से 17,33,202 रुपयों पर अगर सात साल के लिए लोन कराया जाता है और ब्याज की दर 10 प्रतिशत है तो हर महीने आपकी 28,773 रुपये की किस्त बनेगी। इस तरह आप पांच साल में कुल 6,83,747 रुपये बैंक को ब्याज के तौर पर देंगे और आपकी कार की कुल कीमत 26,16,949 रुपये हो जाएगी। आप चाहें तो डाउन पेमेंट की रकम को बढ़ा सकते हैं। इससे आपकी मासिक किस्त कम हो जाएगी। अगर आप अपना लोन जल्दी चुका देते हैं तो आपको कम ब्याज देना होगा। इसके अलावा आप चाहें तो ब्याज चुकाने के समय को कम या ज्यादा कर सकते हैं। इससे आपकी मासिक किस्त पर फर्क पड़ेगा।
You may also like
 - सलमानˈ खान खाते हैं बीफ? 59 की उम्र में उनकी डाइट जानकर नहीं होगा यकीन﹒
 - कनाडा में 12वीं के बाद पढ़ना है? डिग्री लेने के लिए बेस्ट कोर्सेज कौन से हैं, यहां जानें
 - फैटीˈ लिवर के लिए अमृत की तरह है घर में रखी ये चीजें, ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं ये बात﹒
 - बाघम्बरी क्षेत्र रामलीला कमेटी विवाद : समिति सदस्यों के परिसर में प्रवेश पर लगी रोक
 - (राउंडअप) तमाम संकटों के बावजूद अंततः धर्म की ही विजय होती है: उपराष्ट्रपति




