अगली ख़बर
Newszop

IIT Vacancy 2025: आईआईटी में JRF की भर्ती, सैलरी भी बढ़िया, 2 नवंबर तक फटाफट करें अप्लाई

Send Push
IIT Jammu JRF Recruitment 2025: अच्छी कंपनी या अच्छे संस्थान में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए बढ़िया अपडेट है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) जम्मू को जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के पोस्ट पर योग्य लोगों की जरूरत है। संस्थान ने इस पद को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑफिशियल वेबसाइट www.iitjammu.ac.in पर अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए 02 नवंबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

IIT Jammu Vacancy 2025: जरूरी डिटेल्स



योग्यता क्या चाहिए?
आईआईटी जम्मू की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास एम.टेक/एम.ई की डिग्री मैकेनिकल इंजीनियरिंग/कंप्यूटर इंटीग्रेटेड मैनुफेक्चरिंग/मैटेरियल इंजीनियरिंग/अप्लाइड मैकेनिक्स/एयरोस्पेस इंजीनियरिंग/केमिकल इंजीनियरिंग/मशीन डिजाइन/पॉलीमर साइंस/कंपोजिट/इंजीनियरिंग डिजाइन में किया हो। साथ में बी.ई/बीटेक की डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पूरी की हो और वैलिड गेट स्कोर हो।

या बीटेक/बीई की डिग्री मैकेनिकल इंजीनियरिंग/मेटेरियल इंजीनियरिंग/अप्लायड मैकेनिक्स/एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ हो और पॉलीमिर साइंस,मैटेरियल साइंस और मैटेरियल टेक्नोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री और GATE/NET परीक्षा पास की हो।

अप्लाई कैसे करें?
  • मांगी गई जानकारी, प्रमाणपत्रों की स्कैन की गई कॉपी, अन्य सहायक दस्तावेजों के साथ विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र 02 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन पोर्टल (https://apply.iitjammu.ac.in/#/home) के जरिए अपलोड करें।
  • इसके लिए आपको (कॉन्ट्रेक्ट/प्रोजेक्ट स्टाफ/जेआरएफ/एसआरएफ) के जरिए आवेदन करना होगा।
  • यहां Recruitment सेक्शन में जाएं और अपनी निजी, शैक्षिक, अंक, अनुभव, पता जैसी सभी जानकारियां भर दें।
  • अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स सही साइज में अपलोड करें।
  • फॉर्म पूरी तरह से भरने के बाद चेक कर लें कि आपने सभी जानकारियां ठीक भरी हैं या नहीं।
  • अगर कुछ गलती लगती है तो उसे एडिट करके फॉर्म को फाइनली सब्मिट करके प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।
आवेदन संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आईआईटी जम्मू के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग डॉ. दुरई प्रभाकरण आरटी से संपर्क कर सकते हैं। उनकी ईमेल है- durai.prabhakaran.iitjammu@gmail.com।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें