अगली ख़बर
Newszop

SSC GD Result 2025 OUT: एसएससी जीडी फिजिकल का रिजल्ट जारी, सीधे लिंक से देखें स्टेट वाइज कटऑफ

Send Push
SSC GD PET Result 2025 Download: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा में पास होने के बाद जो अभ्यर्थी फिजिकल परीक्षा में शामिल हुए हैं, उनका परिणाम घोषित हो गया है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी कॉन्स्टेबल फिजिकल के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अब अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन में शामिल होना होगा। इसके लिए अभ्यर्थी अपना रिजल्ट एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से देख सकते हैं। परिणाम के साथ स्टेट वाइज कटऑफ भी जारी की गई है।

मेडिकल के लिए शॉर्टिलस्ट हुए कैंडिडेट्स
सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (CAPFs), एसएसएफ और राइफलमैन (GD) आदि पदों पर आयोजित हुई लिखित परीक्षा के परिणाम 17 जून 2025 को घोषित किए गए थे। जिसमें 3,94,121 उम्मीदवारों का चयन फिजिकल के लिए किया गया था। इसमें 40213 महिलाएं और 353908 पुरुष उम्मीदवार शामिल थे। इसके बाद CAPFs ने 20 अगस्त से 15 सितंबर 2025 तक फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया था। जिसमें 9179 महिलाओं को और 86085 पुरुषों को DME/DV के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।


एसएससी जीडी फिजिकल रिजल्ट कैसे देखें?

अभ्यर्थी नीचे बताए चरणों की मदद से एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल फिजिकल का परिणाम चेक कर सकते हैं।
  • सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • यहां Notice Board सेक्शन में आपको सभी लेटेस्ट सूचाएं आयोग द्वारा साझा की गई नजर आएंगी।
  • 13 अक्टूबर की तारीख में आपको Constable (GD) in Central Armed Police Forces CAPFs and SSF, Rifleman GD in Assam Rifles and Sepoy in Narcotics Control Bureau Examination, 2025- Shortlisting Of Candidates to Appear in Deatiled Medical Examination DME/DV के लिंक पर क्लिक करें।
  • आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी। जिसमें आप चेक कर सकते हैं, कि आपके राज्य की कटऑफ जीडी कॉन्स्टेबल के लिए कितनी गई है।
एसएससी जीडी स्टेट वाइज कटऑफ- SSC GD Constable Physical Result 2025 Download PDF
चयनित महिलाओं के नामों की लिस्ट- List Of Female Candidates Qualified for DME/DV List I
चयनिच पुरुषों के नामों की लिस्ट- List Of Male Candidates Qualified for DME/DV List I

मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में सम्मिलित होने के बाद जो उम्मीदवार इन दोनों चरणों को भी पास कर लेंगे उनका फाइनल सेलेक्शन जीडी कॉन्स्टेबल के लिए होगा। मेडिकल कब से शुरू होगा? इसकी तिथियों की जानकारी एसएससी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। ऐसे में आप सभी नए अपडेट्स के लिए एसएससी की वेबसाइट विजिट करते रहें।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें