Next Story
Newszop

अमेरिका की सबसे अच्छी सरकारी यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं? देखें टॉप-10 के नाम

Send Push
US Top Public Universities: अमेरिका में तीन लाख से ज्यादा भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। यहां हर साल भारतीयों की संख्या बढ़ भी रही है। इसके पीछे एक मुख्य वजह अमेरिका की यूनिवर्सिटीज हैं, जो अपनी हाई क्वालिटी एजुकेशन के लिए जानी जाती हैं। यहां पर आपको कई तरह के कोर्सेज की पढ़ाई करने का मौका मिलता है, जिसमें इंजीनियरिंग से लेकर लिबरल आर्ट्स तक शामिल हैं। हर तरह के कोर्स के लिए अमेरिका में एक से बढ़कर एक टॉप यूनिवर्सिटी मौजूद है।

Video



ज्यादातर लोगों को लगता है कि अमेरिका की प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में ही अच्छी पढ़ाई होती है। तभी स्टूडेंट्स की पहली प्राथमिकता स्टैनफर्ड, हार्वर्ड जैसे प्राइवेट संस्थानों में एडमिशन लेना होता है। हालांकि, अमेरिका की सरकारी यूनिवर्सिटीज भी हायर एजुकेशन के मामले में काफी अच्छी हैं। यहां पर सरकारी संस्थानों में भी आपको कई तरह के कोर्सेज पढ़ने को मिल जाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि ये संस्थान आपको टॉप लेवल की शिक्षा भी मुहैया कराएंगे। इसके लिए आपसे कम फीस भी ली जाएगी।



हालांकि, अब यहां सवाल उठता है कि अमेरिका की टॉप सरकारी यूनिवर्सिटी कौन सी है। इसका जवाब हमें फॉर्ब्स की रैंकिंग देती है। फॉर्ब्स ने हाल ही में अमेरिका की टॉप सरकारी यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग जारी की है। इसमें उन संस्थानों को शामिल किया गया है, जहां पढ़ने के लिए पैसा खर्च करने पर छात्रों को सबसे अच्छा रिटर्न मिल रहा है। रैंकिंग तैयार करने के लिए पूर्व छात्रों की सैलरी, अकेडमिक रिजल्ट, स्टूडेंट लोन और लंबे समय तक करियर में होने वाली ग्रोथ का इस्तेमाल किया गया है।



अमेरिका की टॉप-10 सरकारी यूनिवर्सिटीज

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया-बर्कले

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया-लॉस एंजिल्स

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया-सैन डिएगो

यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन-एन आर्बर

यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया-इरविन

जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना एट चैपल हिल

यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया

यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड-कॉलेज पार्क



अगर आप अमेरिका में पढ़ने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट कम है, तो फिर आपको इन सरकारी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के बारे में सोचना चाहिए। फॉर्ब्स के मुताबिक, यहां पर स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट समेत कई तरह के कोर्सेज की पढ़ाई कर सकते हैं।



Loving Newspoint? Download the app now