सॉफ्टवेयर डेवलपर
BLS के मुताबिक, 2033 तक सॉफ्टवेयर डेवलपर्स की तीन लाख से ज्यादा नौकरियां अर्थव्यवस्था में जुड़ने वाली हैं। इस फील्ड में 18% की ग्रोथ है। सॉफ्टवेयर डेवलपर्स की औसतन सालाना सैलरी 1.15 करोड़ रुपये है। अब कंपनियों को ऐसे डेवलपर्स की तलाश है, जिनके पास बिजनेस स्ट्रैटेजी स्किल भी हों। (Pexels)
इंफोर्मेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट
डिजिटल फील्ड में इंफोर्मेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट की सबसे ज्यादा जरूरत है। इनका काम साइबर अटैक को रोकना और कंपनियों के डाटा की सुरक्षा करना होता है। इस वक्त अमेरिका में इंफोर्मेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट को सालाना सैलरी के तौर पर लगभग 1 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। (Pexels)
कंप्यूटर एंड इंफोर्मेशन रिसर्च साइंटिस्ट
टेक सेक्टर को बड़ी संख्या में कंप्यूटर एंड इंफोर्मेशन रिसर्च साइंटिस्ट की जरूरत है, तभी इन लोगों की डिमांड 25.6% से बढ़ रही है। ये लोग इंटरसेक्शन थ्योरी पर काम करते हैं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एल्गोरिदम और कंप्यूटेशनल सिस्टम में खोज करते हैं। इनकी सालाना सैलरी 1.22 करोड़ रुपये है। (Pexels)
डाटा साइंटिस्ट

डाटा साइंटिस्ट का काम बड़ी इंफोर्मेशन में से जरूरी डाटा निकालना है। इस फील्ड में 36% की ग्रोथ हो रही है। डाटा साइंटिस्ट की जरूरत फाइनेंस से लेकर हेल्थकेयर सेक्टर तक में है। अमेरिका में डाटा साइंटिस्ट का पैकेज भी करोड़ों रुपये में है। (Pexels)
नर्स प्रैक्टिशनर
हेल्थकेयर फील्ड में अभी सबसे ज्यादा नर्सों की जरूरत है। नर्स प्रैक्टिशनर की फील्ड 46.3% की रफ्तार से बढ़ रही है। हर साल 1.35 लाख नर्सों की जरूरत है। नर्सों की सबसे ज्यादा जरूरत ग्रामीण इलाकों में है। उन्हें औसतन सालाना सैलरी के तौर पर 1.13 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। (Pexels)
फिजिशियन असिस्टेंट

हेल्थकेयर फील्ड में ही फिजिशियन असिस्टेंट की भी काफी ज्यादा डिमांड है, तभी इस फील्ड में 28.5% का ग्रोथ देखने को मिला है। फिजिशियन असिस्टेंट सीनियर डॉक्टर की निगरानी में मरीजों का इलाज करते हैं। इनका पैकेज भी एक करोड़ रुपये से ज्यादा है। (Pexels)
मेडिकल एंड हेल्थ सर्विस मैनेजर
मेडिकल एंड हेल्थ सर्विस मैनेजर को हेल्थकेयर एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर जाना जाता है। अमेरिका को हर साल 1.60 लाख मेडिकल एंड हेल्थ सर्विस मैनेजर की जरूरत है। ये अस्पतालों और क्लिनिक के साथ मिलकर काम करते हैं। इनकी सैलरी औसतन सालाना सैलरी 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है। (Pexels)
हेल्थ स्पेशलिस्ट टीचर्स
डॉक्टर्स, फार्मासिस्ट और थेरेपिस्ट को पढ़ाने के लिए हेल्थ स्पेशलिस्ट टीचर्स की जरूरत है। इस फील्ड में 18.8% की ग्रोथ हुई है। हर साल 54 हजार लोगों की जरूरत भी है। अमेरिका के हेल्थकेयर सिस्टम को बरकरार रखने के लिए इन लोगों की जरूरत है। (Pexels)
वेटरिनेरियन
अमेरिका को वेटरिनेरियन की जरूरत भी है, जिस वजह से ये फील्ड 19.1% की रफ्तार से बढ़ रही है। जानवरों को सुरक्षित रखते हुए किसी महामारी को फैलने से रोकने के लिए वेटरिनेरियन की जरूरत है। उन्हें सालाना पैकेज के तौर पर 1 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। (Pexels)
बायोमेडिकल एंड केमिकल इंजीनियर्स

फार्मासूटिकल, क्लीन एनर्जी, सस्टेनेबल मटैरियल जैसी फील्ड में बायोमेडिकल एंड केमिकल इंजीनियर्स की जरूरत है। ये फील्ड आने वाले कुछ सालों तक जबरदस्त तरीके से आगे बढ़ने वाली है। इस वजह से हजारों लोगों को इस फील्ड में जॉब मिलेगी। (Pexels)
You may also like
इन 6 लोगों के लिए औषघी से कम नहीं है बड़ीˈˈ दूधी घास का सेवन जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका..
बिहार : गया जिलाधिकारी ने मतदाता सूची को लेकर पवन खेड़ा के आरोपों का खंडन किया
कांग्रेस की मान्यता रद्द कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में डाली गई याचिका
टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी में होने वाला है बड़ा बदलाव, प्रज्ञान ओझा बन सकते हैं सेलेक्टर
ये है भारत का आखिरी स्टेशन! यहां से पैदल चलकर पहुंचˈˈ सकते हैं विदेश जानिए इस अनोखे रेलवे स्टेशन का रहस्य