मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर रेल जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ थी। इस भीड़ के बीच एक महिला घूंघट किए खड़ी थी। उसके पास एक युवक भी खड़ा था। दोनों के पास बड़े-बड़े बैग थे। देखने से दोनों पति-पत्नी लग रहे थे। इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर खड़ी रेल पुलिस की उन दोनों पर नजर पड़ी। दोनों पर रेल पुलिस को कुछ शक हुआ तो पूछताछ शुरू की। जैसे ही पुलिस ने घूंघट हटवाकर महिला से पूछताछ की और बैग की तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए। बैग में 19 किलो गांजा के पैकेट छिपाकर रखे गए थे। रेल पुलिस ने युवक और युवती को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अन्य तस्करों की पहचान में जुट गई है। बेगूसराय और मुंगेर के रहने वाले हैं आरोपीगिरफ्तार युवक की पहचान बेगूसराय जिला के सृजन कुमार के रूप में हुई है। वहीं युवती की पहचान मुंगेर की कोमल उर्फ पूजा यादव के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि दोनों ने 19 किलो गांजा को खास तरीके से पैक करके लाया जा रहा था। गांजा को मुजफ्फरपुर और मोतिहारी जिले के अलग-अलग इलाकों में खपाने की प्लानिंग थी। गिरफ्तार के तुरंत बाद सृजन और कोमल उर्फ पूजा यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जांच के बाद भेजा गया न्यायिक हिरासत मेंगिरफ्तारी के तुरंत बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। रेल थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने जानकारी दी कि जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त जांच के दौरान यह सफलता मिली। तस्करी नेटवर्क का पता लगाने में जुटी पुलिसरेल थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि रेल पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गांजा की यह खेप कहां से लाई जा रही थी और तस्करों का नेटवर्क किन-किन क्षेत्रों में फैला है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य संभावित तस्करों की पहचान की जा रही है।
You may also like
भारत से तनाव के बीच, क्या पाकिस्तान के क़रीब जा रहा बांग्लादेश
एनडीए से अलग होने पर पशुपति कुमार पारस बोले, 'लोकसभा चुनाव में हमारे सांसदों का टिकट कटा, तो बहुत बुरा लगा था'
अशोक गहलोत ने आरटीई और फीस पुनर्भरण योजना में अनियमितताओं को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र
तेजपत्ता : स्वाद के साथ सेहत का तेज, जानें फायदे
WATCH: नसीम शाह ने डाली 'बॉल ऑफ PSL 2025', डेविड वॉर्नर की बत्ती हुई गुल