Next Story
Newszop

अब TTE किससे शिकायत करें? 2AC में जा रहा था शख्स, पता लगा किसी ने टीटीई की सीट ले ली! पोस्ट में बताई पूरी बात

Send Push
ट्रेन में सभी की सीटों की सुरक्षा करने वाले टीटीई की सीट ही अगर खतरे में पड़ जाएं, तो यह एक अनोखी और अटपटी घटना होती है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक रेडिट पोस्ट में यूजर ने एक ऐसी ही घटना का जिक्र किया है। जिसे जानने के बाद जहां एक तरफ यूजर्स अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पा रहे हैं, तो दूसरी ओर लोगों का सवाल है कि अब टीटीई किससे कंप्लेन करेगा?

2AC में सफर के दौरान, एक पैसेंजर (रेडिट यूजर) अपनी अपर बर्थ से उतरकर नीचे बैठा होता है। तभी टीटीई अपना सामान लेकर आता है और सीट पर रख देता है। इसके बाद पैसेंजर जब उससे वजह पूछता है तो टीटीई बताता है किसी ने उसे उसकी सीट से ही जाने को कह दिया है। इसलिए वह यह बैठा है। यह रेडिट पोस्ट देखते ही देखते जमकर वायरल हो रही है।
कब्जा कर लिया है! image

ट्रेन के सेकंड एसी में सफर के दौरान पैसेंजर को अपर बर्थ मिली होती है। ऐसे में रेडिट पर पोस्ट लिखते हुए वह बताता है कि 2AC में जर्नी के दौरान उसे अपर बर्थ की 50 नंबर सीट मिली होती है। वह बिल्कुल लास्ट में होती है, ऐसे में उसका मुंह दीवार की ओर होता है। रेडिट यूजर ने आगे लिखा कि नीचे वाली सीट पर नीचे वाली सीट पर कोई नहीं बैठा था तो मैं वहां जाकर बैठ गया।



कुछ मिनटों के बाद TTE आया और अपना सामान वहीं रख दिया। यूजर बताता है कि इस पर मैंने पूछा ‘अंकल क्या हुआ आपकी तो 5 की सीट है ना’, उन्होंने जवाब दिया ‘अरे सर जाने दो क्या बताऊं, कोई लड़की है, कब्जा कर ली है, उठने का नाम नहीं ले रही, मैंने बोला मैडम आपकी भी तो नीचे है वही चले जाइये तो बोली नै मैं इधर बैठी हूं" आप कहीं और चले जाये।’


किसी ने टीटीई की सीट चुरा ली! image

रे​डिट यूजर ने पोस्ट के अंत में लिखा कि ‘मैं बहुत हैरान था, मेरा मतलब है, युवा पुरुष चोदो इधर तो भाई टीटीई की सीट लोग नहीं चोदते। वह आदमी बहुत असहाय लग रहा था कसम से इतना बुरा लगा क्या बोलू।’



r/indianrailways के रेडिट पेज पर @alpacalover10 ने ‘कुछ लोगों ने टीटीई की सीट चुरा ली’ के टाइटल के साथ यह पोस्ट लिखी है। जिसे कुछ घंटों में ही अच्छे खासे अप्स और कमेंट्स मिल चुके हैं। लोग भी इस घटना पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।


टीटीई शॉक्ड, दीदी रॉक्ड! image

यूजर्स, टीटीई और पैसेंजर के बीच हुई इस घटना को जानने के बाद कमेंट सेक्शन में हंसते-हंसते नहीं थक रहे हैं। जहां कुछ लोगों का कहना है कि अगर कोई आदमी होता, तो टीटीई साहब इतनी आसानी से न आते हैं, तो वहीं कई लोग टीटीई को रेल मदद पर शिकायत दर्ज करने का आइडिया भी दे रहे हैं।



एक यूजर ने लिखा- टीटीई शॉक्ड, दीदी रॉक्ड। दूसरे ने कहा कि टीटीई बोला 'एक दिन के लिए बहुत हो गया।' एक अन्य यूजर ने कहा कि टीटीई को रेल मदद यूज करनी चाहिए। इस रेडिट पोस्ट में किए गए दावों की NBT स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है। इस स्टोरी को वायरल पोस्ट के आधार पर बनाया गया है।

Loving Newspoint? Download the app now