नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का 9वां मुकाबला पेशावर जाल्मी और मुल्तान सुल्तान के बीच बीते शनिवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहां पेशावर की कप्तानी बाबर आजम कर रहे थे। वहीं मुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान हैं। हालांकि, बाबर आजम की टीम ने रिजवान की टीम का तेल निकालकर पीएसएल में इतिहास रच दिया। वह ऐसा करने वाली पाकिस्तान सुपर लीग की पहली टीम बन गई है। आखिर कौनसा बड़ा रिकॉर्ड पेशावर जाल्मी ने अपने नाम किया, आइये जानते हैं। पेशावर जाल्मी ऐसा करने वाली बनी पहली टीमपेशावर जाल्मी ने इस मैच में मुल्तान सुल्तान पर 120 रन की बड़ी जीत दर्ज की है। यह पीएसएल के इतिहास में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले किसी टीम ने पाकिस्तान सुपर लीग में इतने बड़े रनों के मार्जिन से मैच नहीं जीता। कुछ ऐसा रहा मैच का हालपेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। कप्तान बाबर और सईम अयुब दोनों ओपनर्स दो-दो रन के स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद कोहलर कैडमोर ने फिफ्टी (52) ठोकी। वहीं मोहम्मद हारिस (45), तलात (37), मिचेल ओवन (34) और अब्दुल समद (40) ने कुछ अच्छी पारियां खेली। ऐसे में पेशावर ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 227 रन बना डाले। मुल्तान के लिए डेविड विली, माइकल ब्रेसवेल और उबेद शाह ने दो- दो विकेट लिए।228 रन के बड़े टारगेट का पीछा करते हुए मुल्तान सुल्तान की टीम 15.5 ओवर में सिर्फ 107 रन पर ही ऑल आउट हो गई। उस्मान खान ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। इसके अलावा मुल्तान के लिए कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। पेशावर जाल्मी के लिए सर्वाधिक चार विकेट अली रजा ने लिए। तीन सफलता आरिफ याकूब और दो विकेट मिचेल ओवन को भी मिली।
You may also like
भारत से तनाव के बीच, क्या पाकिस्तान के क़रीब जा रहा बांग्लादेश
एनडीए से अलग होने पर पशुपति कुमार पारस बोले, 'लोकसभा चुनाव में हमारे सांसदों का टिकट कटा, तो बहुत बुरा लगा था'
अशोक गहलोत ने आरटीई और फीस पुनर्भरण योजना में अनियमितताओं को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र
तेजपत्ता : स्वाद के साथ सेहत का तेज, जानें फायदे
WATCH: नसीम शाह ने डाली 'बॉल ऑफ PSL 2025', डेविड वॉर्नर की बत्ती हुई गुल