Next Story
Newszop

Ayodhya News: राम मंदिर निर्माण पूरा! फिनिशिंग का चल रहा काम, तस्वीरें देख कह उठेंगे जय सियाराम

Send Push
वीएन दास, अयोध्या: राम मंदिर लगभग बनकर तैयार हो चुका है। मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के एक्स हैंडल से राम मंदिर की दो तस्वीरें पोस्ट की गईं। ये तस्वीरें लोगों का मन मोह ले रही हैं। तस्वीर देखने पर मन से एक ही शब्द निकल रहा है जय सियाराम। तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि राम मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है।



राम मंदिर का निर्माण अब अंतिम चरण में है। तीन दिनों की मंदिर निर्माण समिति की बैठक में निर्माण कार्य की समीक्षा चल रही है। मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन ने बताया कि अक्टूबर तक अधिसंख्य शेष कार्य पूरे हो जाएंगे। अब केवल मंदिर के तीनों तलों पर फिनिशिंग कार्य के साथ पत्थरों की घिसाई और रगड़ाई का काम चल रहा है। वहीं, दर्शन मार्ग पर साइड में लगे पिंक हैंड स्टोन को बदल कर संगमरमर के पत्थर लग रहे हैं।





मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि परकोटा का काम भी अंतिम चरण में चल रहा है। लोअर प्लिंथ में 90 म्यूरल लगने हैं, जिसमें से 85 बनकर तैयार होकर अयोध्या आ चुके हैं। ऊपर लगने वाले 3डी रामकथा को दर्शाने वाले म्यूरल्स (भित्ति चित्र) के निर्माण में एक माह का विलंब हुआ है। जिसको जल्द पूरा करवाने पर भी मंथन किया गया है।



उन्होंने बताया कि मंदिर की फसाड लाइटिंग के तीन टेंडर मिले हैं। जिनका प्रजेंटेशन आज किया गया है। इस पर भी अंतिम निर्णय हो चुका है। इसके साथ ही निर्माण कार्य का शुरू से मिनट-मिनट रिकॉर्ड करने वाले कैमरे हट जाएंगे। ऐसे में इसमें रिकॉर्ड की गई मंदिर निर्माण की गाथा पर डाक्यूमेंट्री तैयार करने का निर्णय किया गया है। यह कार्य सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट रूड़की को सौंपा जा रहा है। इसके लिए सीबीआर आई से अनुबंध किया जाएगा, जिसमें मंदिर निर्माण तकनीक के विवरण को शिक्षा प्रशिक्षण में शामिल करने की शर्त भी शामिल रहेगी।

Loving Newspoint? Download the app now