Next Story
Newszop

शहीद पथ के किनारे ढाबे में आधी रात जा घुसी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, घंटे भर पहले ड्राइवर ने वहीं पी थी शराब

Send Push
लखनऊ: लखनऊ में शहीद पथ की सर्विस लेन पर स्थित ढाबे में शनिवार देर रात अनियंत्रित स्कॉर्पियो घुसने से खलबली मच गई। शहीद पथ की सर्विस लेन स्थित शिवाज ढाबे में रात करीब पौने दो बजे अनियंत्रित स्कॉर्पियो घुसने के दौरान कई लोग मौजूद थे। गनीमत रही कि कोई चपेट में नहीं आया। मेज और कुर्सियों को टक्कर मारने के बाद किचन की दीवार से टकराकर स्कॉर्पियो रुकी। इससे काफी सामान के साथ ही गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।



मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइविंग सीट पर बैठे युवक को निकालकर पीटने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक नशे में धुत था। पुलिस के अनुसार फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है।



लखनऊ के अहिमामऊ इलाके में शनिवार देर रात लगभग 1:45 बजे एक बेकाबू स्कॉर्पियो ढाबे में घुस गई, जिससे वहां भगदड़ मच गई। एक युवक को टक्कर लगी, और ढाबे का सामान क्षतिग्रस्त हो गया, घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। स्थानीय लोगों ने ढाबा संचालक पर शराब परोसने का आरोप लगाया है।



मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि स्कॉर्पियो चला रहा युवक नशे में था। उसने करीब एक घंटे पहले ढाबे पर ही शराब पी थी। टक्‍कर के बाद ड्राइवर साइड का गेट लॉक हो गया, जिससे गाड़ी चला रहा युवक फंस गया। ढाबे में खड़े एक युवक ने स्कॉर्पियो का गेट खींचकर उसे बाहर निकाला। इसके बाद थप्पड़ मारते हुए उसे मौके से भगा दिया गया। उसकी पहचान अहिमामऊ के सोनू के रूप में हुई है।

Loving Newspoint? Download the app now