मुंबई: टू-व्हीलर्स के हेलमेट एवं कुछ अन्य संबंधित साजो-सामान बनाने वाली हरियाणा की कंपनी स्टड्स एक्सेसरीज (Studds Accessories) का IPO आज से खुल रहा है। यह IPO 455.49 करोड़ रुपये का है और इसमें मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। इस आईपीओ में निवेशक आगामी तीन नवंबर तक आवेदन दे सकेंगे। कंपनी ने शेयर का भाव (Price Band) 557 से 585 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसके एक लॉट में 25 शेयर होंगे।
क्या है जीएमपी
बाजार के जानकारों के मुताबिक, इस समय ग्रे मार्केट में स्टड्स IPO का प्रीमियम करीब 9% है। इससे उम्मीद है कि शेयर लिस्टिंग पर 630-640 रुपये के आसपास मिल सकते हैं। इस IPO को IIFL Capital Services मैनेज कर रहा है और MUFG Intime India रजिस्ट्रार है। प्राइस बैंड के ऊपरी मूल्य बैंड पर, IPO के बाद स्टड्स का मार्केट कैप लगभग 2,302 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। यह FY25 की कमाई के मुकाबले 28.4 गुना और बुक वैल्यू के मुकाबले 5.1 गुना है।
क्या करती है कंपनीस्टड्स एक्सेसरीज लिमिटेड हरियाणा के फरीदाबाद की कंपनी है। यह भारत में दोपहिया हेलमेट और एक्सेसरीज बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। यह "Studds" और "SMK" ब्रांड नामों से अपने उत्पाद बेचती है। कंपनी हेलमेट, राइडिंग गियर, दस्ताने और लगेज एक्सेसरीज डिजाइन करती है, बनाती है और बेचती है। यह अमेरिका में Jay Squared LLC के "Daytona" ब्रांड और यूरोप व ऑस्ट्रेलिया में O'Neal जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के लिए भी हेलमेट सप्लाई करती है। फरीदाबाद में कंपनी की चार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। उनके पास 240 डिजाइन में 19,000 से ज्यादा SKUs का पोर्टफोलियो है। FY25 में स्टड्स ने 7.4 मिलियन हेलमेट बेचे, जो भारत के संगठित हेलमेट बाजार में उनकी मजबूत पकड़ दिखाता है। कंपनी 70 से ज्यादा देशों में भी निर्यात करती है, जिनमें अमेरिका, यूरोप और एशिया के कुछ हिस्से शामिल हैं।
कैसी है कंपनी की आर्थिक स्थितिआर्थिक रूप से, स्टड्स मजबूत कंपनी दिखती है। इसने लगातार अच्छी ग्रोथ और मुनाफा बनाए रखा है। FY25 में, कंपनी की कुल आय 11% बढ़कर 595.9 करोड़ रुपये हो गई, जबकि शुद्ध लाभ (PAT) 22% बढ़कर 69.6 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA 104.8 करोड़ रुपये रहा, जो लगभग 18% का मार्जिन दिखाता है। PAT मार्जिन सुधरकर 11.9% हो गया। कंपनी का ROE (शेयरधारकों की इक्विटी पर रिटर्न) 16.6% और ROCE (निवेशित पूंजी पर रिटर्न) 20.3% रहा। कंपनी पर लगभग कोई कर्ज नहीं है।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये नवभारत टाइम्स के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
क्या है जीएमपी
बाजार के जानकारों के मुताबिक, इस समय ग्रे मार्केट में स्टड्स IPO का प्रीमियम करीब 9% है। इससे उम्मीद है कि शेयर लिस्टिंग पर 630-640 रुपये के आसपास मिल सकते हैं। इस IPO को IIFL Capital Services मैनेज कर रहा है और MUFG Intime India रजिस्ट्रार है। प्राइस बैंड के ऊपरी मूल्य बैंड पर, IPO के बाद स्टड्स का मार्केट कैप लगभग 2,302 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। यह FY25 की कमाई के मुकाबले 28.4 गुना और बुक वैल्यू के मुकाबले 5.1 गुना है।
क्या करती है कंपनीस्टड्स एक्सेसरीज लिमिटेड हरियाणा के फरीदाबाद की कंपनी है। यह भारत में दोपहिया हेलमेट और एक्सेसरीज बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। यह "Studds" और "SMK" ब्रांड नामों से अपने उत्पाद बेचती है। कंपनी हेलमेट, राइडिंग गियर, दस्ताने और लगेज एक्सेसरीज डिजाइन करती है, बनाती है और बेचती है। यह अमेरिका में Jay Squared LLC के "Daytona" ब्रांड और यूरोप व ऑस्ट्रेलिया में O'Neal जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के लिए भी हेलमेट सप्लाई करती है। फरीदाबाद में कंपनी की चार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। उनके पास 240 डिजाइन में 19,000 से ज्यादा SKUs का पोर्टफोलियो है। FY25 में स्टड्स ने 7.4 मिलियन हेलमेट बेचे, जो भारत के संगठित हेलमेट बाजार में उनकी मजबूत पकड़ दिखाता है। कंपनी 70 से ज्यादा देशों में भी निर्यात करती है, जिनमें अमेरिका, यूरोप और एशिया के कुछ हिस्से शामिल हैं।
कैसी है कंपनी की आर्थिक स्थितिआर्थिक रूप से, स्टड्स मजबूत कंपनी दिखती है। इसने लगातार अच्छी ग्रोथ और मुनाफा बनाए रखा है। FY25 में, कंपनी की कुल आय 11% बढ़कर 595.9 करोड़ रुपये हो गई, जबकि शुद्ध लाभ (PAT) 22% बढ़कर 69.6 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA 104.8 करोड़ रुपये रहा, जो लगभग 18% का मार्जिन दिखाता है। PAT मार्जिन सुधरकर 11.9% हो गया। कंपनी का ROE (शेयरधारकों की इक्विटी पर रिटर्न) 16.6% और ROCE (निवेशित पूंजी पर रिटर्न) 20.3% रहा। कंपनी पर लगभग कोई कर्ज नहीं है।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये नवभारत टाइम्स के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
You may also like

पोस्ट ऑफिस से हर महीने ₹11,000 कमाएं! इस पेंशन स्कीम ने लाखों सीनियर्स की जिंदगी संवार दी

टेनिस : मठों में खेला जाने वाला भिक्षुओं का खेल, जिसने ओलंपिक तक बनाई पहचान

Vi Calling Name Presentation: यूजर्स को दिखेगा कॉल करने वाले का नाम, इस राज्य में शुरू हुई सुविधा

VIDEO: Kranti Gaud की गर्जन से गूंज उठा स्टेडियम, Alyssa Healy को बोल्ड कर मचाया तहलका

Bihar Election 2025: मैथिली ठाकुर के लिए 'पाग' बनी गले की फांस, भोजपुरिया गमछा और लिट्टी चोखा का दांव पड़ा उल्टा




