Next Story
Newszop

मॉर्निंग की ताजा खबर, 25 अप्रैल: पहलगाम हमले में सरकार ने मानी सुरक्षा चूक, पीएम मोदी की पाकिस्तान को दो टूक, राहुल गांधी आज जाएंगे श्रीनगर ... पढ़ें हर बड़े अपडेट्स

Send Push
सुप्रभात...कैसे हैं आप?सुबह की चाय के साथ NBT ऑनलाइन में पढ़िए बड़ी खबरों की ब्रीफिंग। लेकिन सबसे पहले एक नजर आज के बड़े इवेंट्स पर।
  • लोकसभा एलओपी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज श्रीनगर का दौरा करेंगे। वह हमले में घायल पर्यटकों से भी मिलेंगे।
  • पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कारोबारियों का आज दिल्ली बंद का आह्वान।
  • गांधी परिवार के खिलाफ ED की चार्जशीट से नाराज कांग्रेस आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर सकती है।
  • पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ आज VHP और बजरंग दल का देशव्यापी ‍विरोध प्रदर्शन।
image अब नजर डालते हैं 5 बड़ी खबरों पर... 1. सरकार ने पहलगाम हमले पर सुरक्षा चूक मानीपहलगाम में हुए आतंकी हमले पर सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सरकार ने माना कि सुरक्षा में चूक हुई है। केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री किरण रिजीजू की ओर से कहा गया कि सुरक्षा में कहीं ना कहीं चूक हुई है। अब बकायदा इसकी जांच करेंगे कि कैसे और कहां चूक हुई। पूरी खबर पढ़ना चाहते हैं तो 'क्लिक करें' 2. भारत से युद्ध के लिए बेताब क्यों है कंगाल पाकिस्तानजम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने भारत को युद्ध की गीदड़भभकी दी है। पाकिस्तान ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद भारत पर आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री एक दिन पहले से ही भारत को युद्ध की धमकियां दे रहे हैं। ये धमकियां उस पाकिस्तान की तरफ से आ रही है, जो दुनिया के सामने भूखा-नंगा खड़ा है। अगर उसे विदेशी कर्ज न मिले तो महीनेभर का खर्च चलाना मुश्किल है। ऐसा देश युद्ध की कीमत चुकाने को तैयार है, वो भी भारत जैसे देश के साथ जो दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। पूरी खबर पढ़ना चाहते हैं तो 'क्लिक करें' image 3. पाकिस्तानी नागरिकों को 72 घंटे में इंडिया छोड़ना होगापहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकियों और आतंक को पालने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाने का मन बना लिया है। पीएम मोदी ने साफ कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उधर भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं। भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल से पहले भारत छोड़ना होगा, उनका वीजा रद्द कर दिया गया है। पाकिस्तानी नागरिकों को जारी मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल 2025 तक वैध रहेगा। पूरी खबर पढ़ना चाहते हैं तो 'क्लिक करें' 4. PM मोदी के इन शब्दों को सुनकर कांपेगा पाकिस्तानमधुबनी में प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आतंकियों को कड़ी सजा देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आतंकियों और साजिशकर्ताओं को ऐसी सजा मिलेगी जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। पीएम मोदी ने बिहार की धरती से आतंकियों के आकाओं की कमर तोड़ने का संकल्प लिया। पूरी खबर पढ़ना चाहते हैं तो 'क्लिक करें' image 5. RCB ने घर पर जीता सीजन का पहला मैचरजत पाटीदार की आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल 2025 में अपनी छठी जीत दर्ज की। गुरुवार को बेंगलुरु ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराया। इस जीत के साथ बेंगलुरु के अब 12 अंक हो गए हैं। वह प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के और नजदीक आ गए हैं। हालांकि, यह मैच हारने के बाद अब राजस्थान इस सीजन 16 अंक तक नहीं पहुंच पाएगी। अगर वह अपने बचे हुए सभी मुकाबले भी जीत लेंगे तो उनके 14 पॉइंट्स ही हो पाएंगे। बता दें कि इस सीजन यह आरसीबी की एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहली जीत है। इससे पहले उन्हें लगातार घर तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। पूरी खबर पढ़ना चाहते हैं तो 'क्लिक करें' image अब पढ़िए चर्चा में रहीं ये 5 बड़ी खबरें 1. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री की गीदड़भभकी... क्लिक करें 2. फवाद खान की फिल्म रिलीज पर लगा बैन... क्लिक करें 3. आतंकियों के पाकिस्तान भागने की संभावना कम... क्लिक करें 4. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने दी गीदड़भभकी... क्लिक करें 5. हिंदू था, वही बोला, मौत से नहीं घबराया मेरा बेटा... क्लिक करें image अब पढ़िए कल की 5 बड़ी खबरें 1. पहलगाम हमले के बाद रिट्रीट सेरेमनी का समय घटा... क्लिक करें 2. भारत की कमर्शिययल फ्लाइट रोकेगा पाकिस्तान?... क्लिक करें 3. भारत के ऐक्शन के बाद पाकिस्तान में खलबली ... क्लिक करें 4. पाकिस्तान के भारत के खिलाफ बड़े ऐलान ... क्लिक करें 5. पहलगाम हमले का हमास कनेक्शन... क्लिक करें image गुड मॉर्निंग इंडिया की हमारी यह पहल आपको कैसी लग रही है? लगातार अपडेट्स कर इसे और बेहतर बनाने के लिए हमें आपके सुझाव चाहिए। इसलिए आपनी महत्वपूर्ण राय देने के लिए आप हमसे (selfiewithnbt@gmail.com) पर संपर्क कर सकते हैं। आपका दिन शुभ हो...
Loving Newspoint? Download the app now