अगली ख़बर
Newszop

Tej Pratap Yadav: जलेबी-मछली पकड़नी थी तो राहुल गांधी रसोइया बनते, राजनीति में क्यों आए.. तेज प्रताप ने दी करियर सलाह

Send Push
पटना: जलेबी-मछली पकड़नी थी तो राहुल गांधी रसोइया बनते, राजनीति में क्यों आए? ये सवाल पूछा है लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने। जिनके छोटे भाई को बिहार का सीएम बनाने के लिए राहुल गांधी तालाब में मछली पकड़ने उतरे थे। वैसे, लालू परिवार से आजकल तेज प्रताप यादव का छत्तीस का हिसाब-किताब चल रहा है। जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मछली पकड़ने के लिए तालाब में कूद जाते हैं। कभी जलेबी बनाने लग जाते हैं। अगर उन्हें मछली पकड़ना और जलेबी बनाना इतना ज्यादा पसंद है तो वे राजनीति में क्यों आए? जाकर रसोइया बन जाते।


'...तो फिर रसोइया ही बन जाइए'पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने अपने अंदाज में कहा कि देश अंधकार में जा रहा है और राहुल गांधी मछली पकड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का काम ही मोटरसाइकिल चलाना और प्रदूषण फैलाना है। राहुल गांधी जिंदगी भर मछली ही पकड़ते रहेंगे क्योंकि रोजगार की बात हो नहीं रही है। अगर मछली और जलेबी बनाना पसंद है तो रसोइया बन जाइए, राजनीति में क्या कर रहे हैं।



'राघोपुर में दो हेलीकॉप्टर उतारूंगा'तेज प्रताप ने महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर कहा कि वे उनके विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए जाएंगे, हमें कोई रोक सकता है। राघोपुर में दो-दो हेलीकॉप्टर उतारेंगे। उन्होंने तेजस्वी यादव के उस बयान पर भी पलटवार किया है, जिसमें तेजस्वी ने कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता है, जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि हम छोटे भाई से कहना चाहेंगे कि पार्टी से बड़ी जनता होती है। लोकतंत्र में जनता मालिक होती है, पार्टी या परिवार कुछ भी नहीं होता है। महुआ मेरे लिए पार्टी और परिवार से कहीं ज्यादा बढ़कर है। पार्टी एक व्यवस्था है, लेकिन जनता हमारी मालिक है।


महुआ से चुनावी मैदान में तेज प्रतापतेजप्रताप ने कहा कि मुझे मेरी जनता पर पूर्ण भरोसा है कि वे भारी मतों से मुझे जिताएगी और विधानसभा में भेजेगी। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपनी काबिलियत पर विश्वास रखता है, वही सफलता की ओर बढ़ता है। पीएम मोदी के साथ पटना के रोड शो में सीएम नीतीश कुमार के न दिखने के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि ये उनका मामला है इसमें हम क्या बोल सकते हैं।
इनपुट- आईएएनएस
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें