मनोज बाजपेयी के साथ वेब सीरीज 'सिर्फ एक बंदा काफी है' में नजर आईं अद्रिजा सिन्हा ने कमाल कर दिया है। उन्होंने 12वीं क्लास के AISSCE एग्जाम्स में 94.6% हासिल किए हैं, और सबको हैरान कर दिया है। हैरान इसलिए क्योंकि बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ अद्रिजा एक्टिंग भी कर रही थीं। अद्रिजा सिन्हा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह इतनी पर्सेंट कैसे अचीव कर पाईं, और अब उनका आगे का प्लान क्या है।12वीं क्लास के AISSCE एग्जाम्स के परिणाम मंगलवार, 13 मई को घोषित किए गए। 12वीं की CBSE परीक्षा के परिणाम भी घोषित किए गए थे। अद्रिजा सिन्हा ने अपना रिजल्ट देखा तो वह खुशी ने नहीं फूली समाईं। और तो और, हर तरफ एक्ट्रेस की काबिलियत की तारीफ हो रही है। अपने फेवरेट सब्जेक्ट साइकोलॉजी में अद्रिजा ने 99 नंबर पाए, जिससे पता चलता है कि शूटिंग में बिजी रहने के बावजूद वह अपनी पढ़ाई को लेकर कितनी कमिटेड रहीं। अद्रिजा ने बताया रिजल्ट आने पर कैसा था माहौलअद्रिजा सिन्हा ने बताया कि उन्होंने खुद पर स्ट्रेस को हावी नहीं होने दिया। 'हिंदुस्तान टाइम्स' से बातचीत में वह बोलीं, 'स्ट्रेस तो मैंने कभी लिया ही नहीं।' अदिज्रा ने बताया कि जब रिजल्ट का ऐलान किया गया, तो कैसा माहौल था। वह ऑटो-रिक्शा में थीं, और दोस्त ने फोन करते अद्रिजा से रिजल्ट चेक करने को कहा। अदिज्रा के मुताबिक, उनसे ज्यादा उनकी दोस्त घबराई हुई थी। लेकिन तभी वेबसाइट क्रैश हो गई, जिससे सस्पेंस और गहरा गया। पर आखिरकार अद्रिजा सिन्हा ने अपने मार्क्स देखे और खुशी से उछल पड़ीं। वहीं, मम्मी सुबह से ही उनके रिजल्ट का इंतजार कर रही थीं। अद्रिजा ने शूटिंग के साथ ऐसे की पढ़ाई और बनाया बैलेंसअद्रिजा ने पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिंग कैसे बैलेंस की, इस बारे में उन्होंने बताया कि फरवरी में उनके एग्जाम थे। लेकिन वह डेब्यू फिल्म 'धारा की धारा' की शूटिंग करती रहीं। अद्रिजा के मुताबिक, वह लखनऊ में शूटिंग कर रही थीं और उन्हें अपने फिजिकल एजुकेशन की एग्जाम के लिए मुंबई जाना पड़ा, और फिर तुरंत वापस लखनऊ लौट गईं। अद्रिजा साल 2023 में 'सिर्फ एक बंदा काफी है' और 'किल' में नजर आईं। 'झलक दिखला जा' में भी नजर आई थीं अद्रिजाइनमें दमदार एक्टिंग के बाद उन्होंने खुद को अपनी पीढ़ी की सबसे होनहार युवा एक्ट्रेस के रूप में स्थापित कर लिया है। फिल्म 'किल' में भी अद्रिजा को काफी पसंद किया गया था। वह डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में भी नजर आई थीं। अब आगे ये पढ़ाई करना चाहती हैं अद्रिजा सिन्हाअद्रिजा सिन्हा का अब सपना है कि वह इंग्लिश में मेजर करें और साइकोलॉजी में माइनर। अद्रिजा ने बताया कि वह 8वीं क्लास से एक्टिंग करती आ रही हैं, पर फॉर्मली इसकी पढ़ाई नहीं करना चाहतीं। इसके बजाय वह नई स्किल्स सीखना चाहती हैं।
You may also like
Supreme Court Dismisses New Petitions Challenging Waqf Amendment Act : वक्फ संशोधन कानून को चुनौती देने वाली नई याचिकाओं को शीर्ष अदालत ने किया खारिज
जयपुर विकास प्राधिकरण की नई हाउसिंग स्कीम का ऐलान, जानें कहां-कहां मिलेंगे सस्ते प्लॉट और क्या है शहर से दूरी
बालों की ग्रोथ बढ़ाने का ये आसान तरीका, आजमाएं और देखें कमाल!
SM Trends: 16 मई के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
प्रियंका गांधी ने कहा, 'बीजेपी के लोग सेना को कर रहे हैं अपमानित'