Next Story
Newszop

अहान पांडे और आर्यन खान को देखकर बोल रहे लोग- नए रणबीर कपूर और अयान की है ये जोड़ी, जमकर हो रही दोनों की तारीफ

Send Push
बॉलीवुड फैन्स इस वक्त दो स्टार किड्स के दीवाने हो चुके हैं। एक चंकी पांडे का भतीजे अहान पांडे और दूसरे हैं शाहरुख खान के लाडले आर्यन। अहान जिनकी हालिया रिलीज 'सैयारा' ने रातों-रात धूम मचा दी और वो एक डेब्यू एक्टर के साथ-साथ स्टार भी बन गए, वहीं शाहरुख के बेटे आर्यन इस वक्त नेटफ्लिक्स शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को लेकर चर्चा में हैं। आर्यन के इस शो की पहली झलक ने ही जबरदस्त तहलका मचा डाला है। इसी के साथ लोग दोनों की तुलना रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी की जोड़ी से करने लगे हैं।



बता दें कि आर्यन ने हाल ही में अपने शो द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को अनाउंस किया है, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इस एक वीडियो ने इस वक्त सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। खैर, अब लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि आर्यन और अहान में वो सब है जो 'नेपो बेबीज' की इमेज को तोड़ सकता है।



image

ये स्टार किड्स भाई-भतीजावाद वाले दाग को मिटा सकते हैंजहां एक तरफ लोगों में नेपो किड्स को लेकर लंबे समय से नाराजगी और मायूसी है, वहीं ऐसा लग रहा है कि आर्यन भी अहान की तरह इस इमेज तोड़ने में सफल साबित होंगे। कई सिनेमा लवर्स को अब यकीन हो गया है कि वे स्टार किड्स और भाई-भतीजावाद वाले दाग को मिटा सकते हैं। वहीं रेडिट थ्रेड पर लोग दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इन दोनों को बॉलीवुड का भविष्य बता रहे हैं।

इंडस्ट्री को नए और युवा टैलेंट की ज़रूरतएक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा है कि अगर आर्यन और अहान अच्छी फ़िल्में बनाते हैं तो वे शायद नेपोबेबीज़ के लेकर इतने समय से चली आ रही रूढ़िवादी इमेज को तोड़ सकते हैं। कई लोग इस बात से सहमत हैं। लोगों ने माना है कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स अब बुढ़ापे की ओर हैं और ऐसे में इंडस्ट्री को नए और युवा टैलेंट की ज़रूरत है। यूजर ने कहा है- उम्मीद है कि उनके साथ, हमारे पास 4-5 और एक्टर्स उभरकर सामने आएंगे।'



दोनों के पास किसी भी प्रोजेक्ट को सफल बनाने का दम होगाकुछ ने तो यहां तक कह डाला है कि अब हमें आर्यन खान द्वारा निर्देशित अहान पांडे की फिल्म चाहिए। वहीं कुछ लोग इसे जल्दबाजी का फैसला बता रहे हैं। अभी आर्यन का ये शो आना बाकी है और लोगों ने कहा है कि अगर ये हिट हो जाती है तो यकीनन आर्यन और अहान को साथ देखना वाकई खुशी की बात होगी। लोगों का कहना है कि अहान की एक्टिंग देख ली और उनमें भरकर टैलेंट है, अब अगर आर्यन अच्छे निर्देशक साबित हुए तो इन दोनों के पास किसी भी प्रोजेक्ट को सफल बनाने का दम होगा।



एक ने लिखा- नए रणबीर और अयान?इस बीच कई लोग डायरेक्टर और एक्टर की इस जोड़ी की तुलना अभी से अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर जैसी हिट जोड़ी से करने लगे हैं। के बीच है। एक ने लिखा- नए रणबीर और अयान?, वहीं एक और ने लिखा- वे अगले रणबीर और अयान की जोड़ी हो सकते हैं।



'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रीव्यू 20 अगस्त कोअभी अहान अपनी लेटेस्ट रिलीज 'सैयारा' का जश्न मना रहे हैं और फिलहाल उन्होंने अभी तक अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है, वहीं आर्यन 20 अगस्त को द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का प्रीव्यू जारी करने के लिए तैयार हैं।

Loving Newspoint? Download the app now