पटनाः बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने मढ़ौरा विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद एक निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा की। मढ़ौरा विधानसभा सीट सारण जिले में है। लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) की उम्मीदवार सीमा सिंह की उम्मीदवारी “तकनीकी कारणों” से खारिज कर दी गई थी।
अंकित कुमार तिपिछड़ा वर्ग से
लोजपा (रामविलास) के मुख्य सचेतक अरुण भारती ने पटना में कहा कि पार्टी उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद एनडीए ने अंकित कुमार को चुना है, जो एक किसान के बेटे हैं और अतिपिछड़ा वर्ग (ईबीसी) से आते हैं।
इस मौके पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “हम ‘इंडिया’ गठबंधन के खिलाफ एक ईबीसी उम्मीदवार को समर्थन दे रहे हैं, ये बेहद प्रतीकात्मक महत्व रखता है। विपक्ष केवल ‘उपाधियां चुराने’ का काम जानता है।”
लंबे समय से राय परिवार का कब्जा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव रितुराज सिन्हा ने कहा कि मढ़ौरा में हम ऐसे ईबीसी उम्मीदवार का समर्थन कर रहे है, जिसका कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है जबकि यहां पांच बार से एक ही परिवार के उम्मीदवार चुनाव जीतते रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में राजग की सरकार बनेगी और मढ़ौरा वंशवाद की ढाल तोड़ेगा।
यह सीट लंबे समय से राय परिवार के कब्जे में रही है। फिलहाल इस सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के जीतेंद्र कुमार राय विधायक हैं।
अंकित कुमार तिपिछड़ा वर्ग से
लोजपा (रामविलास) के मुख्य सचेतक अरुण भारती ने पटना में कहा कि पार्टी उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद एनडीए ने अंकित कुमार को चुना है, जो एक किसान के बेटे हैं और अतिपिछड़ा वर्ग (ईबीसी) से आते हैं।
इस मौके पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “हम ‘इंडिया’ गठबंधन के खिलाफ एक ईबीसी उम्मीदवार को समर्थन दे रहे हैं, ये बेहद प्रतीकात्मक महत्व रखता है। विपक्ष केवल ‘उपाधियां चुराने’ का काम जानता है।”
लंबे समय से राय परिवार का कब्जा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव रितुराज सिन्हा ने कहा कि मढ़ौरा में हम ऐसे ईबीसी उम्मीदवार का समर्थन कर रहे है, जिसका कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है जबकि यहां पांच बार से एक ही परिवार के उम्मीदवार चुनाव जीतते रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में राजग की सरकार बनेगी और मढ़ौरा वंशवाद की ढाल तोड़ेगा।
यह सीट लंबे समय से राय परिवार के कब्जे में रही है। फिलहाल इस सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के जीतेंद्र कुमार राय विधायक हैं।
You may also like

ये हैं भारत में 22 फर्जी यूनिवर्सिटीज, सबसे ज्यादा दिल्ली में... UGC ने लिस्ट जारी कर दी चेतावनी

हैरी ब्रूक के शतक पर भारी पड़े डेरिल मिचेल के 78 रन, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को एकतरफा मैच में हराया

Cyclone Montha: आर्मी हाई अलर्ट पर... तबाही मचाने आ रहा चक्रवाती तूफान 'मोंथा', इन राज्यों पर खतरा

स्वस्थ भारत ही विकसित भारत की आधारशिला : राजनाथ सिंह

अलग-अलग जेल में थे बंद फिर भी प्रेग्नेंट हो गई लड़की` अपनाया ये अजीब तरीका की हिल जायेगा आपका भी दिमाग




