अगली ख़बर
Newszop

कोरियन महिला ने बताए चावल रगड़ने के 2 तरीके, 90% लोग गलत तरह कर रहे इस्तेमाल, पहली बार में चमकेगी त्वचा!

Send Push
हम भारतीय लोगों को कोरियन शो, सिंगर्स, खाने और कपड़ों के अलावा स्किन केयर करने का भी शौक रहता है। हर कोई कोरियन लोगों जैसी ग्लास स्किन पाना चाहता है। इसके लिए बाजारों में बिकने वाले महंगे से महंगे ब्रांड के कोरियन स्किन केयर प्रोडक्ट्स को खरीद लेते हैं। कोरियाई प्रोडक्ट्स इतने महंगे होते हैं कि 150 से 200 रुपए में मिलने वाला शीट मास्क भी 500 रुपए तक मिलता है। यही कारण है कि हर कोई इन प्रोडक्ट्स को खरीद भी नहीं पाता है। इसके बाद उन्हें लगता है कि हमारी स्किन के अच्छे नहीं दिखने के पीछे यही वजह है कि हम स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं।

मगर इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। स्किन केयर प्रोडक्ट्स जरूरी होते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है, लेकिन ये बात भी सच है कि कोरियन लोगों की त्वचा बस प्रोडक्ट्स की वजह से नहीं चमकी है। उनकी त्वचा जन्म से ही इसी तरह की होती है। इन देशों में स्किन केयर पर थोड़ा ज्यादा ध्यान दिया जाता है। ऐसे में ये कंपनियां बहुत अच्छी तरह से फल-फूल रही हैं। खैर, कुल मिलाकर हमारा कहने का मतलब ये है कि अब बस महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके ही ग्लास स्किन जैसा कुछ हासिल नहीं कर सकते हैं। वहीं, बात जब घरेलू नुस्खों की आती है, तो सबसे पहला नाम चावल का होता है। हम सभी के हिसाब से चावल ही वो चीज है, जो स्किन केयर को किफायती और टिकाऊ बनाने का काम करते हैं।
चावल का सही तरह करें इस्तेमाल image

जी हां, चेहरे पर चावल रगड़ना भी एक आर्ट है। आप इसे किसी भी रैंडम तरीके से अपने चेहरे पर नहीं लगा सकते हैं। यही वजह है कि कोरियन युट्यूबर @leeskincare7 ने चावल को लगाने के दो बेहतरीन तरीके बताए हैं। इसके साथ ही, उन्होंने अपनी वीडियो में कुछ अन्य नुस्खे भी बताए हैं, जिनकी मदद से ग्लास स्किन पाई जा सकती है। आइए अब सबसे पहले जान लेते हैं कि चावलों का इस्तेमाल किस तरह किया जा सकता है।



चावल से बनाएं मास्क image

चावल की मदद से आप फेस मास्क ट्राई कर सकते हैं। इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको 1/2 कप चावल को 1 कप पानी डालना है। इसके बाद 1 बड़ा चम्मच शहद मिला लेना है। आपका मास्क तैयार है। इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखें और फिर साफ पानी से मुंह धो लें। इससे आपके त्वचा टाइट होगी और स्किन में नेचुरल चमक आएगी।


चावल से बनाएं टोनर image

आप बाजारों में मिलने वाले महंगे टोनर की जगह चावल की मदद से बना सकते हैं। इसके लिए आप 1/2 कप चावल और 1 कप पानी चाहिए। अब आप इसका इस्तेमाल 2 तरीके से कर सकते हैं। पहला ये कि चावल को साफ करके पानी में रातभर भिगोकर रखें। इसके बाद सुबह इस पानी को अपने चेहरे पर लगा लें। इसके अलावा, आप चावल को पानी में उबालकर भी टोनर बना सकते हैं। आइए अब वीडियो में बताए अन्य घरेलू नुस्खे भी जान लेते हैं।



खीरे का मास्क बनाएं image

बता दें कि खीरे का मास्क स्किन को ठंडक देने का काम करता है। इस नुस्खे को बनाने के लिए आप आधा खीरा पीसकर, उसमें 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें। इन दोनों चीजों को मिलाकर एक चिकना पेस्ट बना लें। फिर इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे स्किन में नेचुरल चमक नजर आती है।


कोरियन गिलास स्किन कैसे पाएं?​

https://www.youtube.com/watch?v=Ohh28aQf05s


दही-बादाम का मास्क image

दही-बादाम का मास्क बनाने के लिए आपको आधा कप दही, 2 चम्मच बादाम पाउडर और 1.5 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल लेना है। इन सभी चीजों को एक कटोरी में अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें। इस फेस मास्क को चेहरे पर लगा लें, कुछ मिनटों के लिए लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से मुंह धो लें। ये त्वचा को नमी देने, जरूरी पोषण देने और त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है। इससे ड्राई स्किन की समस्या से बचा जा सकता है।


ग्रीन टी टोनर image

इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको ग्रीन टी बैग, 1 कप पानी और एलोवेरा जेल की जरूरत है। इससे त्वचा को ढेरों फायदे होते हैं। जैसे कि सूजन और लालिमा कम करने में मदद मिलती है। इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको पानी गर्म कर लेना है। इसमें टी बैग को डालें और पानी का रंग बदल जाने पर निकाल लें। अब इस पानी में एलोवेरा जेल को मिलाएं और आपका टोनर बनकर तैयार है।



(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें