Next Story
Newszop

बड़वानी में युवा व्यापारी से 22 लाख रुपये की ठगी, साइबर ठगी के लिए अपनाया लालच वाला तरीका

Send Push
बड़वानी: इन्वेस्टमेंट में अच्छा रिटर्न के झांसे में युवा व्यापारी आ गया। उसने एक एक करके 18 बार में 22 लाख रु गंवा दिये। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले की सेंधवा शहर थाना पुलिस ने एक व्यापारी से 22 लाख रुपए से अधिक के साइबर फ्रॉड के मामले में राजस्थान के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।





सेंधवा शहर थाना प्रभारी बीएस बिसेन के मुताबिक सदर बाजार निवासी व्यापारी राहुल गर्ग की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया। इस मामले में राजस्थान के जोधपुर के झवर थाना निवासी अनिल बिश्नोई और पाली जिले के जैतपुर थाना निवासी भोपाल सिंह राठौड़ को गिरफ्तार किया गया है।





भारी मात्रा में सामान जब्त

उन्होंने बताया कि दोनों के पास से 18 एटीएम कार्ड, नौ सिम कार्ड, 6 मोबाइल फोन और 60 हजार रु नगद जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राहुल गर्ग को 12 जून को मैसेज के माध्यम से एक लिंक आई थी। इस लिंक को क्लिक करने पर टेलीग्राम एप पर नीजा नामक महिला ने 'फुट लाकर' नामक कंपनी में निवेश करने को कहा गया था।





कम राशि पर दिया अच्छा रिटर्न

राहुल ने शुरुआती दौर में छोटी राशि का निवेश किया जिससे उसे अच्छा रिटर्न मिला। वह खुश हो गया और उसे कम्पनी पर भरोसा जम गया। इस लालच में उसने अपने कई रिश्तेदारों से उधार लेकर 18 बार में 2266746 रु यूपीआई और आरटीजीएस के माध्यम से निवेश कर दिये। जब उसे रिटर्न नहीं मिला तो उसका माथा ठनका। उसे अपने साथ साइबर ठगी का एहसास हुआ और उसने पुलिस को शिकायत की।





इस तरह घटना को देते अंजाम

उन्होंने बताया कि दरअसल इस मामले में अपराध के तीन चरण हैं। विभिन्न दस्तावेजों की सहायता से फर्जी खाता खुलवाये जाते थे। इसमें खातेदारों को यह पता ही नहीं होता था कि उनके खाते खुले हुए हैं। फिर उन खातों में साइबर फ्रॉड कर राशि डिपॉजिट करवाई जाती थी। उन्होंने बताया कि यह दोनों आरोपी दरअसल उन खातों को ऑपरेट करते थे और एक लाख रु पर दस हजार रु कमीशन की लालच में पैसा निकालने का काम करते थे । इसके बाद वे कमीशन काट कर राशि मुख्य स्केमर्स को विभिन्न माध्यमों से प्रदान कर देते थे।





न्यायिक हिरासत में आरोपी

थाना प्रभारी ने अभी तक की विवेचना में संभावना व्यक्त की कि मुख्य षड्यंत्र कर्ता बड़ा गैंग ऑपरेट कर रहा है। राशि लेकर उसे क्रिप्टोकरंसी में बदल देते थे। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी मुख्य षडयंत्रकर्ताओं को नहीं जानते हैं, लेकिन पुलिस उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किए जाने के बाद कल न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Loving Newspoint? Download the app now