'परदेस' एक्ट्रेस रितु चौधरी उर्फ महिमा चौधरी इस वक्त संजय मिश्रा के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। दोनों की उम्र में 10 साल का अंतर है। एक्ट्रेस 52 तो एक्टर 62 साल के हैं। अब स्क्रीन पर इनकी इस जोड़ी को कितना प्यार मिलेगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। मगर उसके पहले एक्ट्रेस के असली पति के बारे में जानिए। वह कौन हैं और कहां हैं।   
   
महिमा चौधरी 90 के दशक की मशहूर अदाकारा हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। जितनी प्रोफेशनल लाइफ में इन्होंने काम के कारण वाहवाही लूटी है। उतनी ही विवादित इनकी पर्सनल लाइफ रही है। इन्होंने टेनिस स्टार लिएंडर पेस को डेट करने के से लेकर कोलकाता के आर्किटेक बॉबी मुखर्जी से शादी की थी। इनकी एक से ब्रेकअप हुआ और दूसरे से गंदा तलाक।
   
    
   
महिमा चौधरी के पति तलाकशुदा
महिमा चौधरी ने 19 मार्च, 2006 में 33 की उम्र में बॉबी से शादी की थी। हालांकि उनके पति तलाकशुदा थे। और दूसरी शादी करने के बारे में सोच रहे थे। खैर। महिमा ने बॉबी के साथ अपनी लाइफ शुरू की और बेटी की मां बनीं। लेकिन कुछ समय बाद इनके रिश्ते में भी दिक्कतें आने लगी। दोनों के बीच तालमेल की कमी देखी जाने लगी। एक्ट्रेस अपने पति के साथ खुश नहीं थीं। क्योंकि जब भी उन्हें जरूरत होती, वह उनके लिए मौजूद नहीं होते थे।
   
महिमा चौधरी का दो मिसकैरेज
महिमा जब शादी में आई उथल-पुथल से गुजर रही थीं, तभी उनका दो मिसकैरेज भी हुआ था। लेकिन बॉबी उन्हें भावनात्मक रूप से सहारा देने के लिए आसपास नहीं थे। एक्ट्रेस ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि इस बारे में उन्होंने माता-पिता तो नहीं बताया था क्योंकि वह परेशान हो जाते। वह जब किसी इवेंट के लिए जातीं तो बेटी को अपनी मां के यहां छोड़कर जाती थीं।
   
    
   
महिमा चौधरी की 5 साल में टूटी शादी
महिमा 2011 से अपने पति से अलग रहने लगी थीं और 2013 में इनका तलाक फाइनल हो गया था। यानी इनकी शादी 5 साल भी सही से नहीं चली थी और ये अलग हो गए थे। 'बॉलीवुड बबल' से बातचीत में महिमा ने बताया था, 'जब हम अलग हुए और अपनी बेटी को स्कूल में डालने के बारे में सोच रहे थे तो तब भी हमारे बीच दिक्कतें थीं कि किसमें उसे डालें क्योंकि हम किसी भी चीज पर सहमत नहीं हो रहे थे। फिर जब वह यूरोप टूर पर जा रहा था तो उसने अपना मन बदला और कहा कि जिसमें उसने पढ़ाई की है, उसमें ही दाखिला करवाते हैं लेकिन मैंने मना कर दिया। तो उसने कहा कि वह साइन नहीं करेगा। मैंने भी कह दिया मत करो।'
   
    
   
महिमा चौधरी का भयंकर एक्सीडेंट
महिमा ने बताया था कि अकेले बेटी की परवरिश करना उनके लिए मुश्किल हो गया था क्योंकि उस दौरान उनकी मां बीमार रहती थीं और उनकी बहन भी सिंगल पेरेंट थीं। और वह खुद काम पर जाती थीं। ऐसे में वह पूरी तरह से अपने स्टाफ पर डिपेंड हो गई थीं। एक्ट्रेस का 'दिल क्या करे' के दौरान भंयकर एक्सीडेंट हो गया था। उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी थी, जिससे उने चेहरे में 67 कांच के टुकड़े धंस गए थे। और इसने उन्होंने मेंटली और इमोशनली काफी प्रभावित किया था।
   
महिमा चौधरी के पति बॉबी मुखर्जी कौन?
बॉबी मुखर्जी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वह अपने काम में बिजी हैं। लिंक्डिन प्रोफाइल से पता चलता है कि उनके मुंबई, दिल्ली और इटली के शहर मिलान में ऑफिस हैं। उनके दो इंस्टाग्राम अकाउंट हैं, जिसमें वह काम से जुड़ी चीजों को ही शेयर करते हैं। उनकी अपनी एक वेबसाइट भी है, जिसका नाम बॉबी मुखर्जी आर्टिकेट है। इसके अलावा, कोई और जानकारी उपलब्ध नहीं है।
  
महिमा चौधरी 90 के दशक की मशहूर अदाकारा हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। जितनी प्रोफेशनल लाइफ में इन्होंने काम के कारण वाहवाही लूटी है। उतनी ही विवादित इनकी पर्सनल लाइफ रही है। इन्होंने टेनिस स्टार लिएंडर पेस को डेट करने के से लेकर कोलकाता के आर्किटेक बॉबी मुखर्जी से शादी की थी। इनकी एक से ब्रेकअप हुआ और दूसरे से गंदा तलाक।
महिमा चौधरी के पति तलाकशुदा
महिमा चौधरी ने 19 मार्च, 2006 में 33 की उम्र में बॉबी से शादी की थी। हालांकि उनके पति तलाकशुदा थे। और दूसरी शादी करने के बारे में सोच रहे थे। खैर। महिमा ने बॉबी के साथ अपनी लाइफ शुरू की और बेटी की मां बनीं। लेकिन कुछ समय बाद इनके रिश्ते में भी दिक्कतें आने लगी। दोनों के बीच तालमेल की कमी देखी जाने लगी। एक्ट्रेस अपने पति के साथ खुश नहीं थीं। क्योंकि जब भी उन्हें जरूरत होती, वह उनके लिए मौजूद नहीं होते थे।
महिमा चौधरी का दो मिसकैरेज
महिमा जब शादी में आई उथल-पुथल से गुजर रही थीं, तभी उनका दो मिसकैरेज भी हुआ था। लेकिन बॉबी उन्हें भावनात्मक रूप से सहारा देने के लिए आसपास नहीं थे। एक्ट्रेस ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि इस बारे में उन्होंने माता-पिता तो नहीं बताया था क्योंकि वह परेशान हो जाते। वह जब किसी इवेंट के लिए जातीं तो बेटी को अपनी मां के यहां छोड़कर जाती थीं।
महिमा चौधरी की 5 साल में टूटी शादी
महिमा 2011 से अपने पति से अलग रहने लगी थीं और 2013 में इनका तलाक फाइनल हो गया था। यानी इनकी शादी 5 साल भी सही से नहीं चली थी और ये अलग हो गए थे। 'बॉलीवुड बबल' से बातचीत में महिमा ने बताया था, 'जब हम अलग हुए और अपनी बेटी को स्कूल में डालने के बारे में सोच रहे थे तो तब भी हमारे बीच दिक्कतें थीं कि किसमें उसे डालें क्योंकि हम किसी भी चीज पर सहमत नहीं हो रहे थे। फिर जब वह यूरोप टूर पर जा रहा था तो उसने अपना मन बदला और कहा कि जिसमें उसने पढ़ाई की है, उसमें ही दाखिला करवाते हैं लेकिन मैंने मना कर दिया। तो उसने कहा कि वह साइन नहीं करेगा। मैंने भी कह दिया मत करो।'
महिमा चौधरी का भयंकर एक्सीडेंट
महिमा ने बताया था कि अकेले बेटी की परवरिश करना उनके लिए मुश्किल हो गया था क्योंकि उस दौरान उनकी मां बीमार रहती थीं और उनकी बहन भी सिंगल पेरेंट थीं। और वह खुद काम पर जाती थीं। ऐसे में वह पूरी तरह से अपने स्टाफ पर डिपेंड हो गई थीं। एक्ट्रेस का 'दिल क्या करे' के दौरान भंयकर एक्सीडेंट हो गया था। उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी थी, जिससे उने चेहरे में 67 कांच के टुकड़े धंस गए थे। और इसने उन्होंने मेंटली और इमोशनली काफी प्रभावित किया था।
महिमा चौधरी के पति बॉबी मुखर्जी कौन?
बॉबी मुखर्जी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वह अपने काम में बिजी हैं। लिंक्डिन प्रोफाइल से पता चलता है कि उनके मुंबई, दिल्ली और इटली के शहर मिलान में ऑफिस हैं। उनके दो इंस्टाग्राम अकाउंट हैं, जिसमें वह काम से जुड़ी चीजों को ही शेयर करते हैं। उनकी अपनी एक वेबसाइट भी है, जिसका नाम बॉबी मुखर्जी आर्टिकेट है। इसके अलावा, कोई और जानकारी उपलब्ध नहीं है।
You may also like
 - झारखंड में पांच जेल अधीक्षकों की हुई पोस्टिंग, चंद्रशेखर प्रसाद सुमन बने हजारीबाग जेल के काराधीक्षक
 - छात्रों के हित को ध्यान में रखकर करें पुस्तक लेखन का कार्य: प्रबल सिपाहा
 - मोंथा' की विदाई पर भी आफत: चक्रवाती तूफान कमजोर हुआ, पर अवशेषों ने छत्तीसगढ़ के किसानों की नींद उड़ाई
 - राज्यपाल पटेल ने मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई
 - प्रधानमंत्री ने मीडिया के संपादकों से की वार्ता, चुनाव होने पर संदेह न करने की अपील की




