बता दें, इस मार्केट में आपको कपड़ों से लेकर अपने घर की जरूरत का सामान बहुत ही सस्ते दाम में मिलेगा। वहीं अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसी मार्केट में मिलने वाले सामान की क्वालिटी अच्छी नहीं होती, तो ऐसा नहीं है। यहां आपको कम कीमत में अच्छी क्वालिटी के कपड़े, खिलौने, घर का सामान और जूते वगैरह मिल जाएंगे। आइए जानते हैं इस मार्केट के बारे में।
इंद्रलोक मेट्रो के इस गेट से लें एग्जिट
अगर आप गुरुवार को इंद्रलोक पटरी मार्केट आना चाहते हैं, तो आपको इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 से एग्जिट लेना होगा। एग्जिट लेने के बाद ही मार्केट शुरू हो जाती है। जहां से आप खरीदारी शुरू कर सकते हैं। बता दें, मार्केट पटरी पर लगती है, ऐसे में अगर आप यहां बच्चों के साथ आ रहे है, तो उनका हाथ पकड़कर रखें।
लें जाएं यहां से बच्चों के लिए थार गाड़ी

हम सभी जानते हैं कि छोटे बच्चों को गाड़ियां काफी लुभाती है, ऐसे में अगर मॉल में गाड़ी का खिलौना लेने जाएं तो कीमत 800- 1000 से शुरू हो जाती है, लेकिन इस मार्केट में आप सिर्फ 100 रुपए में थार गाड़ी का खिलौना ले सकते हैं। बता दें, इस गाड़ी की क्वालिटी एक नंबर की होगी, जिसके ऊपर अगर एक इंसान चढ़ भी जाए तब भी ये टूटेगी नहीं। यही नहीं यहां आपको बच्चों के लिए खिलौनों के काफी ऑप्शन मिलेंगे।
यहां से ले लो फैशनेबल सनग्लासेस
गर्मियां अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है, ऐसे में तेज धूप में सनग्लासेस के बिना घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है, वहीं अगर किसी मॉल में सनग्लासेस लेने पहुंचे तो कीमत हजारों में होती है, लेकिन इस मार्केट में आपको 100 से 150 के बीच अच्छी क्वालिटी के सनग्लासेस मिल जाएंगे। यकीनन ये मार्केट उन लोगों के लिए अच्छी है, जिनके पास बजट कम है और शौक पूरा करना चाहते हैं।
जींस के यहां मिलेंगे कई ऑप्शन
आज जींस एक ऐसा कपड़ा बन चुका है, जिसे जवान लड़के और लड़की समेत हर कोई पहनना पसंद करता है। वहीं अच्छी ब्रांड की जींस कीमत हजारों में होती है, जो हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता है। ऐसे में इस मार्केट में हर उम्र के लोगों के लिए काफी किफायती दाम में जींस मिल रही है। यहां लेडीज जींस 100 का दाम रुपए से शुरू हो जाता है, साथ ही कलर के काफी ऑप्शन हैं।
सूट-साड़ी के लिए यहां लगती है महिलाओं की भीड़
अगर आपको लगता है अच्छे सूट और साड़ी सिर्फ चांदनी चौक,लाजपत जैसे बड़े बाजारों में मिलती है, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। दरअसल इंद्रलोक मार्केट में आपको सूट-साड़ी की पटरी पर कई दुकानें लगी मिल जाएंगी, जहां आपको एक से एक बेहतरीन कलेक्शन देखने को मिलेगा और आप खुद हैरान हो जाएंगे कि इतना अच्छा कलेक्शन यहां कैसे मिल सकता है।
बता दें सूट और साड़ी के दाम यहां 400 रुपए से शुरू हो जाते हैं। यही नहीं इस मार्केट में आपको पुरुषों के लिए शर्ट का भी अच्छा खासा कलेक्शन देखने को मिलेगा, जिसमें चेक, प्लेन और फॉर्मल शर्ट शामिल है। कीमत 200 रुपए से शुरू हो जाती है।
You may also like
पंजाब : जगदीप जग्गा बने नशा मुक्ति मोर्चा, मालवा के कोऑर्डिनेटर, कहा- 'पूरी ताकत से निभाऊंगा जिम्मेदारी'
सोमवार को भारत पहुंचेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति, व्यापार समझौता और वैश्विक मुद्दे होंगे प्रमुख एजेंडा
रविवार की शाम आपके लिए कैसा रहेगा, अपनी कुंडली जरूर देखें…
पुतिन की 30 घंटे के युद्धविराम की घोषणा के बावजूद रूसी हमले जारी; ज़ेलेंस्की का दावा
चीन को रोकने के सारे पश्चिमी हथकंडे हो जाएंगे नाकाम और वह अमेरिका को पछाड़ देगा / आकार पटेल