विभु मिश्रा, गाजियाबाद: दिल्ली से सटे यूपी के जिला गाजियाबाद में बुधवार देर शाम एक सनसनीखेज वारदात ने पुलिस के होश उड़ा दिए। बाइक सवार दो बदमाशों ने भाजपा पार्षद शीतल चौधरी को निशाना बनाते हुए उनकी कार पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि इस हमले में पार्षद बाल-बाल बच गईं, जबकि गोली उनकी गाड़ी में जा लगी।   
   
जानकारी के अनुसार, शीतल चौधरी करीब साढ़े आठ बजे अपनी क्रेटा कार खुद ड्राइव करते हुए गोविंदपुरम से संजय नगर की ओर जा रही थीं। तभी बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने पास आकर अचानक उन पर फायर झोंक दिया। दो गोली कार के शीशे पर लगी, जबकि पार्षद बाल-बाल बच गईं। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए।
     
फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ ने तुरंत एक विशेष टीम गठित करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू करा दी है। मधुबन बापूधाम थाना पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। जिस जगह पार्षद पर हमला हुआ वहां घुप्प अंधेरा है। पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
     
घटना के बाद शीतल चौधरी ने मधुबन बापूधाम थाने पहुंचकर अपने ऊपर हुए हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने सोशल मीडिया के जरिए घटना की जानकारी साझा करते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस टीमों को अलग-अलग दिशा में लगाकर हमलावरों की तलाश की जा रही है।
  
जानकारी के अनुसार, शीतल चौधरी करीब साढ़े आठ बजे अपनी क्रेटा कार खुद ड्राइव करते हुए गोविंदपुरम से संजय नगर की ओर जा रही थीं। तभी बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने पास आकर अचानक उन पर फायर झोंक दिया। दो गोली कार के शीशे पर लगी, जबकि पार्षद बाल-बाल बच गईं। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए।
फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ ने तुरंत एक विशेष टीम गठित करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू करा दी है। मधुबन बापूधाम थाना पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। जिस जगह पार्षद पर हमला हुआ वहां घुप्प अंधेरा है। पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
घटना के बाद शीतल चौधरी ने मधुबन बापूधाम थाने पहुंचकर अपने ऊपर हुए हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने सोशल मीडिया के जरिए घटना की जानकारी साझा करते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस टीमों को अलग-अलग दिशा में लगाकर हमलावरों की तलाश की जा रही है।
You may also like
 - 33 रुपए की पेंशन पर कट रही जिंदगी... 50 सालों से पुलिसकर्मी की विधवा न्याय के लिए कर रही संघर्ष
 - भारत से जुड़े समूहों को तालिबान का समर्थन... इंडिया-अफगान दोस्ती से तिलमिलाए पाकिस्तानी आर्मी चीफ, उगला जहर
 - 'हर दिन अपनी जांघों और...', युविका चौधरी के IVF में बर्बाद हुए थे ₹2.5 लाख, मां बनने के लिए 3 साल झेली परेशानी
 - अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, बोले — सरदार पटेल को नहीं मिला उचित सम्मान, देश के निर्माण के लिए निभाई थी ऐतिहासिक भूमिका
 - तीन मौके, जब महिला वनडे मैच में चेज हुआ 300 से ज्यादा स्कोर




