तमिल सिनेमा के सुपरस्टार रवि मोहन उर्फ जयम रवि की निजी जिंदगी में बीते कुछ महीनों से भूचाल आया हुआ है। एक्टर की पर्सनल लाइफ अब सरेबाजार है। 'पति, पत्नी और वो' के इस घमासान में पिछले हफ्ते ही जयम रवि, उनसे अलग रह पत्नी आरती रवि और सिंगर गर्लफ्रेंड केनिशा फ्रांसिस के बीच सोशल मीडिया पर जंग देखने को मिली। अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आरती रवि ने एक्टर से तलाक के लिए भारी-भरकम मुआवजे की मांग की है। दोनों के तलाक को लेकर पिछले सितंबर से ही चेन्नई परिवार कल्याण न्यायालय में कार्यवाही चल रही है। जयम रवि और आरती रवि ने 2009 में बड़े धूमधाम से शादी की थी। लेकिन 15 साल बाद अब दोनों अलग रहे हैं। बीते साल सितंबर में जयम रवि ने ही तलाक की कार्यवाही शुरू की थी। तब एक्टर ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की थी, जिसके बाद आरती ने कहा था कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अब खबर है कि दोनों के तलाक की कार्यवाही करीब-करीब आखिरी दौर में है। रवि ने कोर्ट में फिर कहा- आरती से सुलह संभव नहींरिपोर्ट के मुताबिक, इसी हफ्ते दोनों पक्ष चेन्नई में तीसरे अतिरिक्त परिवार कल्याण न्यायालय के सामने पेश हुए। 'न्यूज 18' की रिपोर्ट में कहा गया है कि जज थेनमोझी ने एक्टर रवि मोहन की याचिका पर सुनवाई की, जिसमें उन्होंने साफ रूप से कहा कि आरती के साथ सुलह संभव नहीं है और वह तलाक चाहते हैं। आरती ने दी याचिका, मांगा 40 लाख रुपये प्रति महीने गुजारा भत्तारिपोर्ट में आगे बताया गया है कि आरती रवि ने कथित तौर पर एक जवाबी याचिका दायर की है। इसमें कहा गया कि उन्हें अलग होने के बाद वित्तीय सहायता के रूप में हर महीने 40 लाख रुपये की जरूरत है। अदालत ने मामले में सुनवाई 12 जून तक के लिए स्थगित की है। सितंबर 2024 में सामने आई दोनों की दूरियां'पोन्नियिन सेल्वन' एक्टर जयम रवि ने बीते साल सितंबर 2024 में ही अपना घर छोड़ दिया है। उन्होंने तब अपने घर से बाहर निकलते हुए कहा था कि उनके और आरती के बीच कोई समझौता नहीं हो सकता। इसी दौरान रवि की सिंगर केनिशा फ्रांसिस की दोस्ती भी चर्चा में आई। हालांकि, शुरुआत में दोनों ने किसी भी तरह के अफेयर से इनकार किया। लेकिन अब ऐसा नहीं है। चेन्नई की शादी में साथ नजर आए जयम रवि और केनिशापिछले हफ्ते चेन्नई में फिल्ममेकर और बिजनसमैन डॉ. ईशारी के. गणेश की बेटी की शादी में जयम रिव और केनिशा साथ नजर आए। इसके बाद 20 मई को इंस्टाग्राम पर आरती मोहन ने आरोप लगाया कि उनके रिश्ते में एक 'तीसरे शख्स' के आने की वजह से ही रवि मोहन तलाक चाहते थे। हालांकि, उन्होंने अपने नोट में केनिशा का नाम नहीं लिया, लेकिन यह जरूर लिखा कि पैसे, ताकत या कंट्रोल ने उनकी शादी को बर्बाद नहीं किया।
आरती ने लिखा- आपके जीवन की रोशनी सिर्फ अंधेरा लेकर आई आरती रवि ने अपने पोस्ट में रवि के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने केनिशा को 'मेरे जीवन की रोशनी' बताया था। आरती ने लिखा, 'हमारी शादी में एक तीसरा शख्स है। जिस चीज ने हमें तोड़ा, यह कोई बाहरी ही था। 'आपके जीवन की रोशनी' ने हमारे जीवन में सिर्फ अंधेरा ही लाया। और यही सच है।'
You may also like
कोरोना की वापसी? इन राज्यों में फिर से बढ़ने लगे केस, जानें क्या है नई चेतावनी!
विद्या बालन की हॉलीवुड में काम करने की इच्छा और पसंदीदा भूमिकाएँ
ऑपरेशन सिंदूर: विदेश मंत्रालय का स्पष्टीकरण, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को वर्तमान स्थिति से कराया अवगत
कोरोनावायरस का प्रकोप: स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह और नवीनतम जानकारी
भाजपा विधायक पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- गैंगरेप के बाद चेहरे पर पेशाब किया और वायरस का इंजेक्शन...