Next Story
Newszop

लालू परिवार और RJD से बेदखल तेज प्रताप का नया दांव, जय प्रकाश यादव को घोसी विधानसभा से उम्मीदवार बनाया

Send Push
पटनाः आरजेडी और लालू प्रसाद के परिवार से बेदखल तेज प्रताप यादव ने जय प्रकाश यादव उर्फ गांधी यादव को अपनी टीम में शामिल किया है। जय प्रकाश यादव जहानाबाद के घोसी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। तेजप्रताप ने तेजस्वी और राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा पर टिप्पणी की। उन्होंने एसआईआर को लेकर सवाल पर जवाब दिया और वोटर आईडी मामले पर भी बात की।



जय प्रकाश यादव को घोसी विधानसभा से उम्मीदवार बनाया

तेज प्रताप यादव ने बताया कि जयप्रकाश यादव उर्फ गांधी यादव अपने कई समर्थकों के साथ उनकी टीम में शामिल हो गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अभी और भी कई लोग उनकी टीम में शामिल होना चाहते हैं। जय प्रकाश यादव को घोसी विधानसभा से उम्मीदवार बनाया गया है।





राहुल और तेजस्वी की यात्रा पर टिप्पणी से इनकार

तेजस्वी और राहुल गांधी वोट अधिकार यात्रा पर निकलने वाले हैं। इस बारे में तेज प्रताप ने कहा, "वो राहुल और तेजस्वी जी जाने क्या करेंगे।" जब तेज प्रताप से एसआईआर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "चुनाव आ गया है सामने तो हमको तो लड़ना ही है। यह क्या मामला है वो लोग जाने।"



दो-दो वोटर आईडी बनने पर भी बोले तेज प्रताप

दो-दो वोटर आईडी बनने के मामले पर तेजप्रताप ने कहा कि चुनाव के समय यह सब होता ही है। उन्होंने जय प्रकाश यादव को घोसी विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया।



5 दलों के साथ गठबंधन करेंगे तेज प्रताप यादव

राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तेज प्रताप यादव ने बीते दिनों में पांच छोटे दलों के साथ गठबंधन बनाने की घोषणा की थी। तेज प्रताप ने विकास वंचित इंसान पार्टी (वीवीआईपी), भोजपुरिया जन मोर्चा (बीजेएम), प्रगतिशील जनता पार्टी (पीजेपी), वाजिब अधिकार पार्टी (डब्ल्यूएपी) और संयुक्त किसान विकास पार्टी (एसकेवीपी) के साथ गठबंधन बनाने का संकेत दिया है।



Loving Newspoint? Download the app now