Next Story
Newszop

Delhi News: स्वरूप नगर में निर्माणाधीन बिल्डिंग की शटरिंग गिरी, 5 को निकाला गया, मची अफरातफरी

Send Push
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में शनिवार शाम एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के लेंटर की शटरिंग गिर गई। हादसे में मकान मालिक और शटरिंग लगा रहे 5 मजदूर घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे राहत बचाव दल ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। दमकल अधिकारी ने बताया कि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है। पुलिस ने लापरवाही से हुआ हादसा का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।



दमकल विभाग के अनुसार शनिवार शाम 6:20 पर दमकल विभाग को नंगली पुना रोड अमन कॉलोनी के सामने एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने की सूचना मिली। स्वरूप नगर थाना पुलिस के अलावा दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल मकान मालिक जहीर अहमद और चार मजदूर संजीत सिंह (25), प्रमोद (45), मनोज मंडल (50) और अनील मंडल को तुरंत बाहर निकालकर सिंधु बॉर्डर के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मजदूरों के हाथ पैर और सिर में चोट आई है।



वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे फायर ऑफिसर सीएल मीणा के अनुसार जांच में पता चला कि मजदूर 200 गज के मकान की पहली मंजिल का लेंटर डालने से पहले शटरिंग लगा रहे थे। 20 फीट ऊपर शटरिंग पर मकान मालिक और चार मजदूर मौजूद थे। इसी दौरान अचानक शेटरिंग गिर गई और सभी नीचे गिर गए। फायर ऑफिसर के अनुसार घायल मजदूरों को गंभीर चोट नहीं है।



राहत बचाव दल मलवे को हटाने के काम में जुटा रहा

दो मजदूरों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। काम करने वाले दूसरे मजदूरों ने बताया कि घटना के समय वहां चार मजदूर ही काम कर रहे थे। राहत बचाव दल मलबे को हटाने के काम में जुटी है। उधर पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है और ठेकेदार से पूछताछ कर रही है।



Loving Newspoint? Download the app now