नई दिल्ली: अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच शुक्रवार को शुरू हो गया। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह मैच भारत के लिए सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है, क्योंकि टीम इंडिया ने अहमदाबाद में हुआ पहला टेस्ट एक पारी और 140 रनों के बड़े अंतर से जीता था।
इस मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज के खिलाड़ी काली पट्टी हाथों में बांधे हुए दिखे। यह देखकर हर किसी के मन में सवाल था कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने ऐसा क्यों किया है। बता दें कि वह अपने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर बर्नार्ड जूलियन को श्रद्धांजलि देते हुए काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। बर्नार्ड जूलियन का निधन इसी हफ्ते हुआ था। विंडीज क्रिकेट ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की और बताया कि जूलियन 1975 में विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे।
बर्नार्ड जूलियन ने वेस्टइंडीज के लिए किया था कमाल
बर्नार्ड जूलियन ने जुलाई 1973 से मार्च 1977 तक वेस्टइंडीज के लिए 24 टेस्ट और 12 वनडे मैच खेले थे। उन्होंने टेस्ट में 50 विकेट और वनडे में 18 विकेट लिए। साथ ही टेस्ट में 866 रन और वनडे में 86 रन भी बनाए थे। वह क्लाइव लॉयड की कप्तानी वाली उस ऐतिहासिक टीम का हिस्सा थे, जिसने 1975 में पहला मेंस वनडे विश्व कप जीता था। उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों द्वारा दी गई यह श्रद्धांजलि उनकी महानता को दर्शाती है।
दूसरे टेस्ट मैच का हाल
बात करें दूसरे टेस्ट मैच के बारे में तो, भारतीय कप्तान शुभमन गिल के लिए यह टॉस जीतना एक खास पल रहा। उन्होंने टेस्ट कप्तान के तौर पर अपना पहला टॉस जीता। इससे पहले वह इंग्लैंड में खेले गए पांच टेस्ट मैचों में और पिछले हफ्ते अहमदाबाद में लगातार टॉस हार रहे थे। टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी है। जहां भारतीय बल्लेबाजों ने काफी शानदार शुरुआत की है और टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।
इस मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज के खिलाड़ी काली पट्टी हाथों में बांधे हुए दिखे। यह देखकर हर किसी के मन में सवाल था कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने ऐसा क्यों किया है। बता दें कि वह अपने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर बर्नार्ड जूलियन को श्रद्धांजलि देते हुए काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। बर्नार्ड जूलियन का निधन इसी हफ्ते हुआ था। विंडीज क्रिकेट ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की और बताया कि जूलियन 1975 में विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे।
बर्नार्ड जूलियन ने वेस्टइंडीज के लिए किया था कमाल
बर्नार्ड जूलियन ने जुलाई 1973 से मार्च 1977 तक वेस्टइंडीज के लिए 24 टेस्ट और 12 वनडे मैच खेले थे। उन्होंने टेस्ट में 50 विकेट और वनडे में 18 विकेट लिए। साथ ही टेस्ट में 866 रन और वनडे में 86 रन भी बनाए थे। वह क्लाइव लॉयड की कप्तानी वाली उस ऐतिहासिक टीम का हिस्सा थे, जिसने 1975 में पहला मेंस वनडे विश्व कप जीता था। उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों द्वारा दी गई यह श्रद्धांजलि उनकी महानता को दर्शाती है।
दूसरे टेस्ट मैच का हाल
बात करें दूसरे टेस्ट मैच के बारे में तो, भारतीय कप्तान शुभमन गिल के लिए यह टॉस जीतना एक खास पल रहा। उन्होंने टेस्ट कप्तान के तौर पर अपना पहला टॉस जीता। इससे पहले वह इंग्लैंड में खेले गए पांच टेस्ट मैचों में और पिछले हफ्ते अहमदाबाद में लगातार टॉस हार रहे थे। टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी है। जहां भारतीय बल्लेबाजों ने काफी शानदार शुरुआत की है और टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।
You may also like
बिहार की जनता समझदार, तेजस्वी यादव के झूठे वादे पर नहीं करेगी एतबार : शाइना एनसी
महिला विश्व कप: स्पिनर्स के लिए स्वर्ग बना बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम
देश का कृषि और ग्रामीण क्षेत्र नए इतिहास का साक्षी बनेगा : पीएम मोदी
लड़का होगा या लड़की जानने के लिए 3500` साल पहले अपनाया जाता था ये तरीका..जानिए
किसानों को उनके फसलों का सही दाम देने के लिए बनेगा नया एसओपी : शिल्पी