Next Story
Newszop

Crime in Rajasthan: लाली- लिपिस्टक लगाकर बैठा था इनामी बदमाश, ऐसे चढ़ गया पुलिस ने हत्थे

Send Push
झुंझुनूं : राजस्थान की झुंझुनूं पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को दबोचा है, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए पिछले कई दिनों से महिला के कपड़े पहनकर घूम रहा था। आरोपी सलवार-सूट, लेगिंग, चुन्नी, साड़ी तक पहनता और हल्का-फुल्का मेकअप भी करता था, ताकि पुलिस को गुमराह कर सके। लेकिन पुलिस की नजरें उसकी नकली नजाकत को भेद गई। दरअसल, महिला कपड़ों में छिपे उस 5 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने दबोचा जिसने साथियों के साथ मिलकर दिन दहाड़े मुख्य सडक़ पर सरपंच ओर उसके साथी जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने महिलाओं के कपडे पहने आरोपी युवक का उसी इलाके की सड़क से पैदल जुलूस, जहां उसने लाठियों और सरियो के जरिए अपने अन्य साथियों के साथ खौफ फैलाने वाली वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। मामले में जयपुर रेंज आईजी ने सूरजगढ़ के उस समय के थानाधिकारी हेमराज मीणा को सस्पेंड भी किया गया था।





ऐसे पकड़ा गया आरोपीएसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रोहित उर्फ मोनू (19), सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तोला सेही का रहने वाला है। वह ग्राम काकोड़ा सरपंच और उसके साथी पर दिनदहाड़े हुए हमले का वांछित आरोपी था। इस वारदात में आरोपियों ने बाजार में गाडिय़ों को रोककर लाठियों और सरियों से हमला किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस मामले में पहले ही आठ आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके थे, जबकि रोहित उर्फ मोनू फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।



एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि आरोपी पुलिस से बचने के लिए लडक़ी बनकर घूम रहा था। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो आरोपी लेगिंग, कुर्ती और चुन्नी लगाए हुए था। लोकेशन के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की तो नदी के किनारे एक लडक़ी बैठी नजर आई ऐसे में, पुलिस एकबारगी चौंक गई। लेकिन जब चुन्नी हटाई तो आरोपी ही निकला। आरोपी पुलिस की टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल था। साथ ही, पुलिस ने 5 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था। आरोपी को पुलिस ने सूरजगढ़ थाना इलाके के तोला सेही की काटली नदी से पकड़ा है। पुलिस कप्तान बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि ककोड़ा सरपंच संदीप और निजी कॉलेज संचालक देवी सिंह ओला पर जानलेवा हमला करने के मामले में सोमवार को रोहित उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया गया है। मामले में पहले ही 8 आरोपी पकड़े जा चुके हैं।



पुलिस ने महिला वेश में किया जुलूस

मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के मुताबिक,गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का उसी बाजार से जुलूस निकाला, जहाँ उसने हमला किया था। सलवार-कुर्ता और चुन्नी ओढ़े आरोपी को देख लोग हैरान रह गए। पुलिस पूछताछ में मोनू ने कबूला कि उसने महिला वेशभूषा सिर्फ पहचान छुपाने के लिए अपनाई थी।



वारदात का बैकग्राउंड

15 जुलाई 2025 को सूरजगढ़ के रघुनाथपुरा टोल के पास सरपंच संदीप कुमार और उसके साथी देवी सिंह पर हमला किया गया था। आरोपियों ने पिकअप, केम्पर और बोलेरो गाडिय़ों से बार-बार टक्कर मारकर सरपंच की ब्रेज़ा गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया और लाठी-सरियों से मारपीट की। पुलिस का कहना है कि यह हमला पुराने मामले में समझौता करने के दबाव के लिए किया गया था।



गठित टीम की मेहनत रंग लाई

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर थानाधिकारी धर्मेंद्र कुमार मीणा और एजीटीएफ चिड़ावा की टीम ने रोहित उर्फ मोनू को पकडऩे के लिए लगातार दबिश दी। तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपी को तोला सेही के जोहड़ इलाके से लेडीज़ कपड़ों में दबोच लिया गया।



आरोपी पर पहले से 12 मुकदमें दर्ज

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि रोहित उर्फ मोनू का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। उस पर पहले से ही 12 प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें मारपीट और जानलेवा हमले के मामले शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा और उसके बाकी नेटवर्क की भी जांच की जाएगी। सलवार-सूट में घूमने वाले बदमाश को पकडक़र झुंझुनूं पुलिस ने साबित कर दिया कि वेश बदलकर बचना आसान नहीं, कानून की नजऱ हर जगह है!

Loving Newspoint? Download the app now